newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttarakhand: 19 साल की युवती की हत्या मामले में बीजेपी नेता का बेटा गिरफ्तार, CM धामी ने कहा- पीड़िता को मिलेगा न्याय

Uttarakhand: पुलिस की गुमशुदगी की जानकारी लगते हुए अंकिता की माता-पिता रिजॉर्ट के कर्मचारियों से पूछताछ करने पहुंचे। पूछताछ के दौरान रिजॉर्ट के कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध लगी। जिसके बाद अंकिता के माता-पिता ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई।

नई दिल्ली। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के विधानसभा यमकेश्नर स्थित रिजॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट कार्यरत 19 वर्षीय युवती अंकिता भंडारी की हत्या मामले में बीजेपी नेता व रिजॉर्ट संचालक पुलकित आर्या, रिजॉर्ट मैनेजर और अस्टिटेंट मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है। उधर, उपरोक्त प्रकरण में बीजेपी का एंगल सामने आने के बाद कांग्रेस भाजपा पर हमलावर हो चुकी है। बता दें कि कांग्रेस की प्रवक्ता ने उपरोक्त प्रकरण को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं, पूरे मामले के प्रकाश में आने के बाद पुलिस भी एक्शन मोड में आ चुकी है। बहरहाल, अब इस पूरे मामले में पुलिस आगामी दिनों में क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। लेकिन, उससे पहले आप इस मामले से जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में विस्तार से जान लीजिए।

जानें पूरा माजरा

बता दें कि अपनी बेटी की गुमशुदगी की जानकारी लगते ही अंकिता के माता-पिता रिजॉर्ट के कर्मचारियों से पूछताछ करने पहुंचे। पूछताछ के दौरान रिजॉर्ट के कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध लगी। जिसके बाद अंकिता के माता-पिता ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। जिसके बाद एक्शन मोड में आई पुलिस ने बीजेपी नेता के बेटे व रिजॉर्ट संचालक सहित मैनेजर सौरभ भास्कर और अस्टेंट मैनेजर अंकित गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, कथित तौर पर उपरोक्त प्रकरण में इन तीनों ही लोगों की भूमिका संदिग्ध मालूम पड़ रही है, जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उधर, राज्य के डीजीपी ने मामले में उचित कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि “यह बहुत ही दुखद घटना है। लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के पास एक प्राइवेट रिसॉर्ट है। उसमें श्रीकोट गांव की एक लड़की काम करती थी। वह 5 दिन से गायब थी। उधर, पुलिस गिरफ्त में आए बीजेपी नेता के बेटे पुलकित आर्या के बेटे ने कहा कि अंकिता रिजॉर्ट के ही कमरे में रहती थी। पिछले कुछ दिनों से वो वो मानसिक तनाव से गुजर रही थी। जिसके बाद पुलकित उसे ऋषिकेष घुमाने लेकर गया था। जिसके बाद वो 19 सितंबर को वापस लौट आई, जिसके बाद वो कहां गई। इसके बारे में किसी को भी कोई जानकारी नहीं थी और अब उसकी हत्या का मामला प्रकाश में आया है। बहरहाल, अब पुलिस इस पूरे मामले करो संज्ञान में ले चुकी है। ऐसी स्थिति में पुलिस अब उसके खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।