newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hijab Controversy : हिज़ाब विवाद के बीच मौलाना के बिगड़े बोल, कहा, ’14 साल साथ रहकर भी पर्दे की वजह से सीता को नहीं पहचान सके लक्ष्मण’

Hijab Controversy : मौलाना ने कहा, ” मुसलमानों को अब इस मुल्क के अंदर हिजाब पहनने में मुश्किल पेश आ रही है। इस बात को नोट कीजिएगा दुनिया को हिजाब, दुनिया को पर्दा सबसे पहले भारत ने सिखाया है।

नई दिल्ली। ईरान से शुरू हुआ हिज़ाब विवाद अब भारत में बवाल मचा रहा है। हिज़ाब विवाद को लेकर हिन्दू और मुस्लिम पक्ष आमने-सामने आ गए हैं। इसी बीच अब हिजाब विवाद में रामायण की एंट्री हो गई है। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नोमानी ने जयपुर में एक कार्यक्रम में इसे लेकर विवादित बयान दिया है। मौलाना सज्जाद नोमानी ने कहा कि आज हमारे देश में बच्चियों को हिजाब पहनने से रोका जा रहा है जबकि पूरी दुनिया को हिजाब पहनना भारत ने सिखाया था। उन्होंने इसके लिए रामायण का सहारा लिया। मौलाना ने रामायण का जिक्र करते हुए कहा कि लक्ष्मण जी 14 साल तक वन में माता सीता के साथ रहे लेकिन इसके बावजूद भी वो उनका चेहरा नहीं देख पाए क्योंकि वो पर्दा में थी। मौलाना का यह बयान सामने आने के बाद हिंदू पक्ष की ओर से नाराजगी जाहिर की गई है और उनके इस बयान पर हिंदूवादी दलों में आक्रोश है।

आपको बता दें कि मौलाना जयपुर के ईदगाह में महिलाओं के एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे। इस दौरान उन्होंने हिजाब को लेकर सरकार पर हमला बोला और साथ ही कहा कि ये हिजाब और पर्दा भारतीय संस्कृति का अटूट हिस्सा है। मौलाना का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब हिज़ाब को लेकर देशभर में खूब बवाल मचा हुआ है।

‘इस मुल्क के अंदर हिजाब पहनने में आ रही है परेशानी’

गौरतलब है कि इस मुद्दे पर मौलाना ने कहा, ” मुसलमानों को अब इस मुल्क के अंदर हिजाब पहनने में मुश्किल पेश आ रही है। इस बात को नोट कीजिएगा दुनिया को हिजाब, दुनिया को पर्दा सबसे पहले भारत ने सिखाया है। जिस मुल्क ने दुनिया को हिजाब सिखाया था, उस देश के अंदर हमारी बच्चियों को परेशानी उठानी पड़े…अगर वो असली भारतीय संस्कृति की तरफ वापस जाना चाहे.. अगर वो पर्दा करना चाहे।

अगर आपकी रामायण के किसी स्कॉलर से मुलाकात हो, आपके कॉलेज में संस्कृत के कोई प्रोफेसर हों, रामायण को पढ़ने वाले स्कॉलर आपको मिल जाएं या गूगल पर खुद सर्च कर देखो। रामायण का अंग्रेजी अनुवाद पढ़ें.. या हिंदी में पढें और उस चैप्टर को खोलें जिसमें सीता जी की वापसी के बाद जो जश्न मनाया जा रहा है.. खुशी मनाई जा रही है।” देशभर मैं मौलाना के इस बयान की जमकर निंदा हो रही है। हिंदू देवी देवताओं पर इस तरह की टिप्पणियां अक्सर मुस्लिम मौलानाओं द्वारा की जाती हैं जो कि माहौल को बिगाड़ सकता है।

‘पर्दे की वजह से सीता का चेहरा नहीं देख पाए लक्ष्मण’

इतना ही नहीं, मौलाना ने अपने बयान में राम सीता को टार्गेट करते हुए आगे कहा, ”इतनी लंबी जुदाई के बाद श्रीरामचंद्र जी और सीताजी का मिलन हो रहा है.. यकीनन ये खुशी की बात है। तो रामचंद्र जी के छोटे भाई लक्ष्मण से कहा जाता है कि इस खुशी के मौके पर अपनी भाभी सीताजी के गले में ये माला डालो.. ये बहुत खुशी का मौका है.. इसको हम एन्जॉय करेंगे सेलिब्रेट करेंगे.. वहां चबूतरा बना है। रामायण में लिखा है कि वहां 14 औरतें खड़ी थीं.. लक्ष्मण जी हार लेकर उन 14 महिलाओं के सामने सिर झुकाकर, निगाहें झुकाकर खड़े थे। लोगों ने कहा कि लक्ष्मण जी जल्दी कीजिए देर हो रही है.. अभी और भी कार्यक्रम है.. आप भाभी के गले में जल्दी से हार पहनाइए तो लक्ष्मण जी ने कहा कि मुझे बताइए कि इन महिलाओं में से मेरी भाभी कौन सी हैं। तो उनसे लोगों ने कहा कि अगर आप 14 साल जंगल में साथ रहे हैं और अभी तक आप अपनी भाभी को नहीं पहचानते।

इस पर लक्ष्मण जी ने कहा मैंने कभी उनके चरणों के ऊपर देखा होता तो तब तो उनको पहचानता.. इससे बड़ा पर्दा और क्या है।” यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी मौलाना ने हिंदू देवी-देवताओं के ऊपर इस तरह की बयानबाजी की है बल्कि इससे पहले भी कई बार मौलानाओं द्वारा हिंदू देवी देवताओं को टारगेट किया गया है जिसके बाद हिंदुओं और मुसलमानों के बीच माहौल बिगड़ते बिगड़ते बचा है और कई बार माहौल बिगड़ा भी है।