newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

72 Hoorain Controversy: फिल्म 72 हुर्रे पर फूटा सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का गुस्सा, बोले- मुसलमान बिल्कुल बर्दाश्त…

72 Hoorain Controversy: सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने फिल्म 72 हुर्रे (72 Hoorain Controversy) को लेकर अपनी नाराजगी जताई और कहा कि इस तरह की फिल्में मुसलमानों के मजहब में खुल्लम खुल्ला दखलंदाजी है जिसे मुस्लिम समाज बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा।

नई दिल्ली। फिल्म 72 हुर्रे (72 Hoorain) आज, शुक्रवार 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज से पहले ही फिल्म विवादों में थी और अभी भी इसे लेकर खूब विवाद हो रहा है। संजय पूरन सिंह चौहान की ये फिल्म 72 हुर्रे अंग्रेजी, असमिया, बंगाली, भोजपुरी, कन्नड़, कश्मीरी, मलयालम, मराठी, पंजाबी, तमिल और तेलुगु समेत 10 स्थानीय भाषाओं में रिलीज हुई है। हालांकि फिल्म को लेकर अब भी विवाद खत्म नहीं हुआ है। अब इस विवाद में सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क की भी एंट्री हो गई है। सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने फिल्म 72 हुर्रे (72 Hoorain Controversy) को लेकर अपनी नाराजगी जताई और कहा कि इस तरह की फिल्में मुसलमानों के मजहब में खुल्लम खुल्ला दखलंदाजी है जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त करने लायक नहीं है।

shafiqurrahman burq

संजय पूरन सिंह चौहान की इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे किसी आदमी को आतंकवादी बनाए जाने के लिए ब्रेनवॉश किया जाता है। अब इस फिल्म को लेकर जारी विवाद में सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का नाम भी जुड़ गया है। सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने फिल्म को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया और कहा कि इस तरह की फिल्में बनाकर सीधे तौर पर मुस्लिम समुदाय के धार्मिक मामलों में छेड़छाड़ किया जा रहा है। फिल्म को मनगढ़ंत बताते हुए सपा सांसद ने चेतावनी देते हुए कहा कि वो इस तरह का दखल उनके धर्म से जुड़े मामलों में  बर्दाश्त नहीं करेंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म को लेकर विवाद तब से शुरु हुआ था जब इसका टीजर सामने आया था। इस टीजर में 8 अंतरराष्ट्रीय खूंखार आतंकवादियों का चेहरा दिखाया गया था। इन खूंखार आतंकवादियों के चेहरे दिखाए जाने के साथ ही एक शख्स की आवाज भी सुनाई देती है जो कि ये कहता है कि तुमने जो जिहाद का रास्ता अपनाया है वो तुम लोगों के सीधे जन्नत जाने का रास्ता है। जन्नत में आप सभी को कुवांरी और अनछुई 72 हूरें मिलेंगी, जो सिर्फ हमेशा के लिए आपकी होंगी।


फिल्म के टीजर के अलावा ट्रेलर को लेकर भी विवाद हुआ। फिल्म के ट्रेलर में कुछ शब्दों को आपत्तिजनक बताते हुए सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने इसे सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया था। हालांकि मेकर्स भी इस बात पर अड़े रहे कि ट्रेलर में वहीं चीजें होती हैं जो कि फिल्म में होती है। ऐसे में अगर फिल्म को रिलीज की इजाजत दी गई है तो ट्रेलर को क्यों नहीं। बाद में मेकर्स मे ट्रेलर को डिजीटली जारी कर दिया था। अब देखना होगा कि फिल्म रिलीज के बाद क्या बवाल खड़ा करती है।