newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal: ममता सरकार पर बरसे अमित शाह, कहा जिसको हंसना है वो हंसे भाजपा 200 से ज्यादा सीटें…

West Bengal: अमित शाह (Amit Shah) ने यहां दावा करते हुए कहा कि राज्य में बीजेपी (BJP) 200 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रही है। पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, ‘लोग हंसते थे जब मैंने कहा था कि 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा बंगाल में 20-22 सीट जीतेगी और हम लगभग उस लक्ष्य के आसपास आ गए।

नई दिल्ली। 2021 में होनेवाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तैयारी भाजपा ने काफी पहले से शुरू कर दी है। इसमें जान फूंकने के लिए आज गृहमंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल पहुंचे। वहां उनके पहुंचते ही प्रदेश की राजनीति का पारा चढ़ गया। अमित शाह ने यहां आदिवासी के घर में दोपहर का खाना खाया तो इसपर भी राजनीति गर्म हो गई। इसके पहले अमित शाह जमकर ममता सरकार पर बरसे। वहीं पश्चिम बंगाल दौरे पर गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि अगले साल राज्य में होने वाले चुनावों में बीजेपी की सरकार बनेगी।

Ami Shah WB

अमित शाह ने यहां दावा करते हुए कहा कि राज्य में बीजेपी 200 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रही है। पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, ‘लोग हंसते थे जब मैंने कहा था कि 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा बंगाल में 20-22 सीट जीतेगी और हम लगभग उस लक्ष्य के आसपास आ गए। आज भी मैं बांकुरा से कह कर जाता हूं कि अब बंगाल में भाजपा 200 से अधिक सीट जीत कर सरकार बनाने जा रही है। जिसको हंसना है वो हंसे, हमको निष्ठा से काम करना है।’


इससे पहले अमित शाह ने कहा कि वह पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ भारी रोष को महसूस कर रहे हैं और इस सरकार के पतन की शुरुआत हो चुकी है। शाह ने लोगों का आह्वान किया कि ‘सोनार बांग्ला’ के सपने को मूर्त रूप देने के लिए भाजपा को अगली सरकार बनाने का मौका दें। क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद शाह ने पत्रकारों से कहा, ‘कल रात से मैं पश्चिम बंगाल में हूं और ममता बनर्जी के खिलाफ लोगों की भारी नाराजगी महसूस कर सकता हूं। हमें नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य में बदलाव लाने का पूरा भरोसा है।’

गृहमंत्री ने पश्चिम बंगाल सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान और आयुष्मान भारत सहित केंद्र की करीब 80 योजनाओं का लाभ राज्य के गरीबों तक नहीं पहुंच रहा है। शाह ने कहा कि ममता दीदी की गलत धारणा है कि केंद्रीय योजनाओं को लागू नहीं कर वह भाजपा को राज्य में रोक सकती हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अगर इन योजनाओं की वह अनुमति दें तो हो सकता है कि गरीब उन पर भी विचार करें।

बांकुरा पहुंचे अमित शाह ने ममता पर बोला हमला, विधानसभा चुनाव को लेकर किया ये बड़ा दावा

गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) दो दिनों के पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं। गुरुवार को अमित शाह बांकुरा पहुंच गए है। वह यहां भाजपा संगठन की बैठक में हिस्सा लेने के साथ आदिवासी के घर भोजन करेंगे। माना जा रहा है कि अमित शाह का ये दौरा अगले साल बंगाल में होने वाले चुनाव की तैयारियों की शुरुआत है। इस दौरान अमित शाह ने मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) पर जमकर निशाना साधा। साथ ही इस दौरान अमित शाह ने बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। सबसे पहले उन्होंने ममता सरकार पर वार करते हुए कहा कि बंगाल के युवाओं को नौकरी, बंगाल के गरीबों को गरीबी से बाहर निकालने के लिए ममता सरकार को उखाड़कर फेक दीजिए। भाजपा को एक मौका बंगाल में दीजिए, हम आने वाले दिनों में यहां पर सोनार बांग्ला की रचना करने के लिए मोदी जी के नेतृत्व में भरसक प्रयास करेंगे।

Amit Shah

दो-तिहाई से भाजपा सरकार बनेगी- अमित शाह

उन्होंने कहा कि आज भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देकर मेरे 2 दिन के बंगाल के दौरे की शुरुआत हुई है। बंगाल में एक ओर ममता सरकार को लेकर भयंकर जनआक्रोष दिखाई पड़ता है और दूसरी ओर नरेन्द्र मोदी के प्रति एक आशा और श्रद्धा दिखाई पड़ती है।

अमित शाह ने कहा कि जिस प्रकार के दमन का चक्र, विशेषकर भाजपा के कार्यकर्ताओं पर ममता सरकार ने चलाया है, मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि ममता सरकार का आखिरी समय आ गया है और आने वाले दिनों में यहां भाजपा की सरकार दो तिहाई बहुमत से बनने जा रही है।

Amit Shah

शुक्रवार को गृहमंत्री कोलकाता में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। शुक्रवार को कोलकाता में अमित शाह के कार्यक्रमों की शुरुआत दक्षिणेश्वर मंदिर से होगी, जिसके बाद वो एक और सांगठनिक बैठक में शामिल होंगे।

West bengal: अमित शाह की आदिवासी परिवार के घर खाना खाने ने बढ़ा दी ममता की चिंता

गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) दो दिनों के पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं। गुरुवार को अमित शाह बांकुरा पहुंच गए है। अमित शाह का ये दौरा अगले साल बंगाल में होने वाले चुनाव की तैयारियों की शुरुआत है। इस दौरान अमित शाह ने मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) पर जमकर निशाना साधा। साथ ही इस दौरान अमित शाह ने बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। सबसे पहले उन्होंने ममता सरकार पर वार करते हुए कहा कि बंगाल के युवाओं को नौकरी, बंगाल के गरीबों को गरीबी से बाहर निकालने के लिए ममता सरकार को उखाड़कर फेंक दीजिए। भाजपा को एक मौका बंगाल में दीजिए, हम आने वाले दिनों में यहां पर सोनार बांग्ला की रचना करने के लिए मोदी जी के नेतृत्व में भरसक प्रयास करेंगे।

Amit Shah W bengal

कोविड-19 महामारी के बाद से अमित शाह की पश्चिम बंगाल में पहली यात्रा है। इस यात्रा में अमित शाह ने आदिवासी परिवार में पहुंचकर खाना खाया तो इसने ममता की चिंता बढ़ा दी। टीएमसी को लोकसभा चुनाव के बाद से ही राज्य में भाजपा का जनाधार बढ़ता नजर आ रहा है। जबकि इस सबके बीट दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं के बीच खूनी संघर्ष लगातार देखा जा रहा है।

Amit Shah W bengal

पश्चिम बंगाल दौरे पर अमित शाह बंकुरा के चतुर्थी गांव में आदिवासी परिवार से मुलाकात करने पहुंचे। आदिवासी परिवार के साथ मुलाकात के दौरान अमित शाह ने उन लोगों की समस्या के बारे में जाना। आदिवासी परिवार के साथ बातचीत करने के बाद शाह ने वहां पर खाना खाया। आदिवासी लोगों ने शाह को केले के पत्तों पर खाना परोसा।


अमित शाह ने मटुआ समुदाय के एक परिवार के साथ भोजन किया। इस परिवार के साथ खाना खा कर शाह ने जता दिया कि उनका ध्यान उनकी चिंताओं की है और इसके साथ ही वो बंगाल के चुनावी मैदान में सीएए मुद्दे को आगे लेकर आ गए हैं। जिसकी वजह से टीएमसी की चिंताएं बढ़ती दिख रही है।

Amit Shah W bengal

मटुआ समुदाय पूर्वी पाकिस्तान से ताल्लुक रखता है और इसकी मांग है कि इसे नागरिकता संशोधन कानून के तहत नागरिकता दी जाए। इसी उम्मीद में मटुआ समुदाय ने 2019 में बीजेपी को वोट दिया था, लेकिन वर्तमान में उनके युवा सांसद शांतनु ठाकुर इस कानून को लागू करने में हो रही देरी को लेकर परेशान हैं।