newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

VIDEO: अखिलेश पर अमित शाह कस रहे थे तंज, मंच पर बैठे-बैठे योगी हंसने लगे; देखिये गृहमंत्री ने कैसे सपा प्रमुख को घेरा

सहारनपुर में ₹92 करोड़ की लागत से 50.43 एकड़ में विस्तृत मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया गया है। अमित शाह ने  कहा कि आज मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि इस पवित्र भूमि पर मुझे माँ शाकम्भरी देवी के विश्विद्यालय के भूमिपूजन के लिए आमंत्रित किया गया।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी है। रैलियां, सभाएं और नेताओं का जनसंवाद शुरू हो चुका है। इसी बीच गुरुवार को बीजेपी की तरफ से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक सभा का आयोजन किया गया था। इस सभा में सीएम योगी के साथ साथ देश के गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंचे थे। पहले सीएम योगी ने अपनी उपलब्धियों को गिनाकर अखिलेश पर हमला बोला फिर अमित शाह ने अखिलेश यादव पर जोरदार प्रहार किया। इसके साथ ही सीएम योगी के कार्यों की सराहना भी की।

“आप कौन से चश्मे का इस्तेमाल करते हैं?”

जानकारी के लिए बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। जब अमित शाह ने तंज कसते हुए अखिलेश यादव पर हमला बोला तो मंच पर बैठे सीएम योगी भी अपनी मुस्कुराहट नहीं रोक पाए। अमित शाह ने कहा कि “मैं टीवी पर अखिलेश यादव का भाषण सुन रहा था, उनका कहना है कि अपराध बढ़े हैं। अखिलेश जी, चश्मा कहां से लाए हो? आप कौन से चश्मे का इस्तेमाल करते हैं? मैं योगी जी और आपके 5 साल के बीच की तुलना लेकर आया हूं। योगी सरकार में डकैती 70% कम हुई है। हथियारों के इस्तेमाल से लूटपाट की घटनाओं में 69 फीसदी की कमी आई है। हत्याओं में 30% की कमी आई है। दहेज के कारण होने वाली मौतों में 22.5% की कमी आई है। अखिलेश जी घर जाकर डाटा चेक करें। आपके शासन काल में यूपी में माफिया का राज था, आज यूपी में कानून का राज है।”

अखिलेश यादव पर किये गये तंज पर मुस्कुरा उठे सीएम योगी

इतना ही नहीं जब अमित शाह अखिलेश यादव पर प्रहार कर रहे थे तो मंच पर बैठे सीएम योगी मुस्कुरा रहे थे। अमित शाह ने आगे कहा कि पिछले 4.5 वर्षों में राज्य दंगों से मुक्त था, लोग शांति से होली, दिवाली, दुर्गा पूजा और जन्माष्टमी मना सकते थे। 500 साल का लंबा इंतजार खत्म हुआ और अयोध्या अब ऐतिहासिक राम मंदिर का उद्घाटन करने के लिए तैयार है। यह सब इसलिए क्योंकि आज देश सुरक्षित हाथों में है।

यहां आपको बता दें कि बता दें कि सहारनपुर में ₹92 करोड़ की लागत से 50.43 एकड़ में विस्तृत मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया गया है। अमित शाह ने  कहा कि आज मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि इस पवित्र भूमि पर मुझे माँ शाकम्भरी देवी के विश्विद्यालय के भूमिपूजन के लिए आमंत्रित किया गया। ये एक नई कड़ी है जिससे शिक्षा का नया मार्ग खुलेगा, आज मैं यहां कहना चाहता हूं कि 2017 में जब यहां आया था तो सभा के बाद लोग मुझसे कहते थे कि हम तो परिवर्तन कर देंगे, क्या पलायन कम होगा? तब मैंने कहा था कि आप सरकार बनाइये पलायन करवाने वालो को पलायन कर देंगे।