newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab crisis: जानिए, क्यों गृह मंत्री के बाद NSA अजित डोभाल से मिले कैप्टन अमरिंदर सिंह

Punjab crisis: बीते कुछ समय से पंजाब में जो राजनीतिक हालात बदले हैं, उसको देखते हुए कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कांग्रेस में नवजोत सिंह सिद्धू के प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ने और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बागी तेवर अपनाने के बीच अटकलें लगाई जा रही है कि अमरिंदर सिंह भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम सकते हैं।

नई दिल्ली। पंजाब की राजनीति में जारी उथल-पुथल के बीच पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह नई दिल्ली में हैं। बीते दिन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी तो वहीं अब गुरुवार को अमरिंदर सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मुलाकात की है। पहले अमित शाह और अब अजित डोभाल से अमरिंदर सिंह की मुलाकात को इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि हाल ही में पूर्व सीएम ने नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान के साथ कनेक्शन पर सवाल उठाए थे। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब में बड़ा पद देना ठीक नहीं है, क्योंकि उनकी (सिद्धू) इमरान खान और पाकिस्तानी सेना के प्रमुख कमर बाजवा से दोस्ती है।

शाह से भी मिले थे अमरिंदर सिंह

बीते दिन जब पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अमित शाह से मुलाकात की थी तो इसके बारे में कहा था कि उन्होंने मुलाकात में कृषि कानूनों का मसला उठाया और किसानों के मुद्दे को जल्द से जल्द हल करने की अपील की। इसके साथ ही एमएसपी की गारंटी की भी उन्होंने मांग की।

आपको बता दें, बीते कुछ समय से पंजाब में जो राजनीतिक हालात बदले हैं, उसको देखते हुए कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कांग्रेस में नवजोत सिंह सिद्धू के प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ने और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बागी तेवर अपनाने के बीच अटकलें लगाई जा रही है कि अमरिंदर सिंह भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम सकते हैं। हालांकि, अब तक इसे लेकर किसी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।