newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली: LG ऑफिस में भी पहुंचा कोरोना, एक कर्मचारी निकला पॉजिटिव

सूत्रों के मुताबिक खबर आ रही है कि दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के कार्यालय में एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मामला सामने आने के बाद कार्यालय के 40 अन्य कर्मचारियों को कोरोना टेस्ट किया गया।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसी बीच सूत्रों के मुताबिक खबर आ रही है कि दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के कार्यालय में एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मामला सामने आने के बाद कार्यालय के 40 अन्य कर्मचारियों को कोरोना टेस्ट किया गया।

corona test kit

जानकारी के मुताबिक,’एक कनिष्ठ सहायक में कोविड​​-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। वह सिविल लाइन्स क्षेत्र में स्थित एक बंगले में रहता था जहां पर उपराज्यपाल सचिवालय के रूप में कामकाज चलता था। संक्रमित कर्मचारी शिकायत सेल में तैनात था।’ उन्होंने बताया कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के बंगलों के करीब है। एलजी सचिवालय दो हिस्सों में फैला है, जिसमें यह बंगला भी शामिल है जहां लगभग 40 अधिकारी काम करते हैं।

corona test kit2

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़ों आज एक बार फिर से रिकॉर्ड तोड़ उछाल देखने को मिला है। यहां 24 घंटों के अंदर 792 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 15,257 हो गई है। वहीं अब तक 303 लोगों की कोरोना की चपेट में आने के कारण मौत हो गई है।

corona

दिल्ली सरकार द्वारा जारी कि गए हेल्थ बुलेटिन में मरने वालों की संख्या में इजाफा दिखाया गया है। हालांकि पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक भी मौत नहीं दिखाई गई है। जाहिर है कि बढ़ा हुआ मौत का आंकड़ा ताजा नहीं है। अस्पतालों से देरी से मिली डेथ समरी की बाद ये आंकड़ा जारी किया गया है।