newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पालघर मामले में पकड़े गए 101 आरोपियों की महाराष्ट्र सरकार ने जारी की लिस्ट

लिस्ट जारी करने से पहले अनिल देशमुख ने कहा था कि सीआईडी में एक विशेष आईजी स्तर के अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं, लेकिन मैं बताना चाहूंगा कि पुलिस ने अपराध के 8 घंटे के भीतर 101 लोगों को गिरफ्तार किया। हम आज व्हाट्सएप के माध्यम से अभियुक्तों के नाम जारी कर रहे हैं, उस सूची में कोई मुस्लिम नहीं है।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पालघर में बीते दिनों दो साधुओं और उनके ड्राइवर के साथ हुई मॉब लिंचिंग मामले में महाराष्ट्र सरकार ने आज 101 आरोपियों के नामों की सूची जारी कर दी है। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बुधवार को पालघर मामले में पकड़े गए 101 आरोपियों की लिस्ट जारी की है।

अनिल देशमुख ने कहा कि ये इसलिए साझा किया गया है, क्योंकि इस मुद्दे को सांप्रदायिक किया जा रहा था। पालघर में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।

लिस्ट जारी करने से पहले अनिल देशमुख ने कहा था कि सीआईडी में एक विशेष आईजी स्तर के अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं, लेकिन मैं बताना चाहूंगा कि पुलिस ने अपराध के 8 घंटे के भीतर 101 लोगों को गिरफ्तार किया। हम आज व्हाट्सएप के माध्यम से अभियुक्तों के नाम जारी कर रहे हैं, उस सूची में कोई मुस्लिम नहीं है।

उन्होंने आगे बताया कि, वीडियो में एक आवाज सुनाई दे रही है ‘ओए बास’ जिसे ऑनलाइन शेयर किया जा रहा है। इस आवाज को ‘शोएब बास’ कहकर शेयर किया जा रहा है, जोकि एक अफवाह है। वीडियो में ‘शोएब बास’ नहीं बल्कि ‘ओए बास’ की आवाज आ रही है। कुछ लोग इस मामले में सांप्रदायिक एंगल लाने की कोशिश कर रहे हैं, जो कि गलत है। अफवाह फैलाने वालों की भी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

palghar

बता दें 17 अप्रैल को महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं और उनके ड्राइवर के साथ भीड़ द्वारा हिंसा का मामला सामने आया था। जिसमें तीनों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। भीड़ द्वारा मारे गए दोनों साधु जूना अखाड़ा के बताए जा रहे हैं। जो मुंबई से सूरत जा रहे थे।