newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tajinder Bagga Arrested: ‘पंजाब नहीं, दिल्ली पुलिस को सौंपेंगे केस’, अनिल विज ने अपने इस ऐलान से दिया तेजिंदर बग्गा केस को नया एंगल

Tajinder Bagga Arrested: अनिल विज ने कहा कि हम बग्गा का केस पंजाब पुलिस को नहीं, बल्कि दिल्ली पुलिस को  सौंपेंगे।  बता दें कि अनिल विज का उक्त ऐलान इसलिए अहम माना जा रहा है, क्योंकि पहले यह माना जा रहा था कि बग्गा का केस पंजाब पुलिस को सौंपा जाएगा, लेकिन अनिल विज ने उक्त ऐलान कर इस मामले में नया टिव्स्ट कर दिया है।  

नई दिल्ली। वैसे तो आज यानी की शुक्रवार को बेशुमार खबरों की आवाजाही का सिलसिला खबरों की दुनिया में जारी है, लेकिन मौजूदा वक्त में एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे जानने की आतुरता लोगों के जेहन में अपने चरम पर पहुंच चुकी है और वो खबर तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी से जुड़ी हुई है। बता दें कि पुलिस काफी लंबी कश्मकश के बाद बग्गा को गिरफ्तार कर चुकी है। बग्गा की गिरफ्तारी के बाद भूमिगत हो चुके सभी सियासी सूरमा इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। अब इसी बीच तेजिंदर बग्गा के मामले में हरियाणा के गृह मंत्री ने बड़ा ऐलान कर दिया है। अनिल विज ने कहा कि हम बग्गा का केस पंजाब पुलिस को नहीं, बल्कि दिल्ली पुलिस को सौंपेंगे।  बता दें कि अनिल विज का उक्त ऐलान इसलिए अहम माना जा रहा है, क्योंकि पहले यह बताया जा रहा था कि बग्गा का केस पंजाब पुलिस को सौंपा जाएगा, लेकिन विज ने उक्त ऐलान कर इस मामले को नया एंगल दे दिया है। उधर, बग्गा की गिरफ्तारी के बाद सियासी पारा अपने चरम पर पहुंच चुका है। जहां कुछ लोग उसकी गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग समर्थन भी कर रहे हैं।

उधर, बग्गा के पिता ने मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में अपने पुत्र की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार अब हिटलरशाही बन चुकी है। वो हिटलर की तरह बन चुकी है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने बग्गा को इस तरह गिरफ्तार किया कि उसे पगड़ी तक नहीं पहनने दिया गया। इधर, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि पंजाब पुलिस ने बग्गा के पिता के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया है। मैं यह साफ कह देना चाहता हूं कि अगर सरकार से सवाल करना जुर्म है, तो आम आदमी पार्टी  एक बात कान खोलकर सुन लें, बीजेपी नेता फिर यह जुर्म बार-बार करेंगे। हमें किसी चीज का खौफ नहीं है। इसी क्रम में बीजेपी नेताओं की टोली इस बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर भगवंत मान सरकार को लपेटने में लग चुके हैं। बग्गा को गिरफ्तार कर ले जा रही पंजाब पुलिस के काफिले को हरियाणा पुलिस द्वारा रोके जाने का मामला भी सामने आया है।

जिसे लेकर कुरुक्षेत्र के पुलिस को खत लिखकर कहा गया है कि पंजाब पुलिस के काफिले को रोकना गैर कानूनी है। वहीं, पंजाब पुलिस ने कहा कि इस पूरे प्रकरण को वीडियो के रूप कैद कर लिया गया है। पंजाब पुलिस का यह भी कहना है कि बग्गा को इससे पहले भी नोटिस जारी किया जा चुका था, लेकिन  वे जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे, जिसके बाद अब उन्हें गिरफ्तार करने का कदम उठाया गया है। उधर, बीजेपी नेताओं का कहना है कि आम आदमी पार्टी की सरकार जनता द्वारा दिए गए शक्ति का दुरुपयोग कर रही है। बहरहाल, अब यह पूरा माजरा आगे चलकर क्या कुछ रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। बहरहाल, देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए…. न्यूज रूम पोस्ट.कॉम