newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Arvind Kejariwal : ‘जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया जेल से छूटेंगे’ दिल्ली के उपमुख्यमंत्री को गिरफ्तार बता गुजरात में खूब बरसे केजरीवाल

Arvind Kejariwal : जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे… 3 बार यह नारा लगाते हुए केजरीवाल ने कहा, ”मैं मनीष जी से कहना चाहता हूं कि कि आप चिंता मत करो। आपके ना आने से प्रचार बंद नहीं होने वाला है।

नई दिल्ली। इस वक्त दिल्ली की राजधानी में उथल-पुथल है सीबीआई, ईडी और मनीष सिसोदिया ये नाम इस समय खूब चर्चा में हैं। दिल्ली में शराब घोटाले को लेकर उपमख्यमंत्री सीबीआई के घेरे में हैं हाल ही में शराब घोटाले मामले में पूछताछ के लिए उन्हें सीबीआई हेडक्वार्टर बुलाया गया तो अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में एक जनसभा के दौरान उन्हें ‘गिरफ्तार’ बताया है। दरअसल गुजरात के ऊंझा में एक जनसभा के दौरान आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर मनीष सिसोदिया की तारीफ की और कहा कि गुजरात में प्रचार से रोकने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा, ” सिसोदिया जी हमारे शिक्षा मंत्री हैं, उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में चमत्कारिक काम करते हुए, सारे स्कूल बनवाएं हैं, शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली में गजब का काम किया है। कुछ दिन पहले वह गुजरात आए थे उन्होंने कहा कि गुजरात में हमारी सरकार बनी तो यहां भी गांव-गांव स्कूल बनाएंगे। अभी उन्हें गुजरात आना था, लेकिन आज इन लोगों ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया। वह नहीं चाहते कि सिसोदिया गुजरात में प्रचार करें। 8 दिसंबर को वह जेल में रखेंगे। जैसे ही गुजरात में हमारी सरकार बनेगी, जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया जेल से छूटेंगे।”

आपको बता दें केजरीवाल ने ये नारा पूरे 3 बार दोहराया उन्होंने बार बार कहा, ‘जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया जेल से छूटेंगे… इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, ”मैं मनीष जी से कहना चाहता हूं कि कि आप बिल्कुल भी चिंता मत कीजिए। आपके गुजरात विधानसभा प्रचार में ना आने से प्रचार बंद नहीं होने वाला है। हमारे लिए गुजरात की यह सारी जनता प्रचार कर रही है, जनता हमारे लिए घर-घर जाकर प्रचार कर रही है। गांव-गांव में स्कूल बनाएंगे आपके बच्चों के लिए हम सब मिलकर ये काम करेंगे।”

manish sisodiya and arvind kejriewaalइसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने अपनी बात बेहद कड़ाई से रखते हुए कहा कि गुजरात में बेहद भ्रष्टाचार मि स्थिति है और उनकी सरकार बनती तो इसे खत्म करेंगे। गुजरात को भ्रष्टाचार मुक्त शासन देंगे। उन्होंने कहा, ”हर साल गुजरात सरकार 2.50 लाख करोड़ खर्च करती है। कहां खर्च किया? सारा पैसा कहां खर्च करते हैं, सारा पैसा खा गए। अब गुजरात की जनता इनसे जवाब मांगेगी।”  वहीं इस बीच एक तरफ केंद्र सरकार है आम आदमी पार्टी के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी है जो लगातार अपना बचाव करती हुई दिखाई दे रही है।