newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kanjhawala Case: कंझावला कांड में मृतक अंजली की दोस्त भी जिम्मेदार?, स्वाति मालीवाल ने जांच की मांग करते हुए कहा- TV पर ऊल जलूल बकवास…

Kanjhawala Case: मीडिया को दिए इंटरव्यू में निधि ने अंजली (मृतका) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। निधि ने बताया कि अंजली काफी नशे में थी। वो स्कूटी चलाने के लिए झगड़ा कर रही थी। अंजली के स्कूटी चलाने के दौरान वो एक ट्रक से टकराते हुए बचे भी थे। निधि के सभी बयान अंजली के खिलाफ हैं। अब इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने निधि के खिलाफ जांच की मांग की है।

नई दिल्ली। नए साल पर राजधानी दिल्ली के कंझावला से सामने आए मामले ने सभी को चौंका कर रख दिया। कार सवार 5 युवकों द्वारा 20 साल की स्कूटी सवार अंजली को टक्कर मारने और 12 किलोमीटर घसीटे जाने के बाद हुई मौत से लोगों का गुस्सा भड़का हुआ है। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी की सहायता से हत्या के पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बीते दिन मंगलवार को इस मामले को लेकर बड़ा अपडेट भी सामने आया जिसमें बताया गया कि कार से टक्कर मारे जाने के दौरान मृतक अंजली स्कूटी पर अकेली नहीं थी उसके साथ दोस्त निधि भी थी जो हादसे में चोटिल हुई थी।

बीते दिन इस जानकारी के सामने आने के बाद से ही टीवी से लेकर सोशल मीडिया सभी जगह पर मृतक अंजली की दोस्त जो स्कूटी पर हादसे के दौरान साथ थी उसी के वीडियोज वायरल हो रहे है। मीडिया को दिए इंटरव्यू में निधि ने अंजली (मृतका) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। निधि ने बताया कि अंजली काफी नशे में थी। वो स्कूटी चलाने के लिए झगड़ा कर रही थी। अंजली के स्कूटी चलाने के दौरान वो एक ट्रक से टकराते हुए बचे भी थे। निधि के सभी बयान अंजली के खिलाफ हैं। अब इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने निधि के खिलाफ जांच की मांग की है।

स्वाति मालीवाल ने मृतका की दोस्त निधि पर सवाल उठाते हुए ट्विटर पर लिखा है कि वो कैसी दोस्त है जो टीवी पर आकर कुछ भी ऊल जलूल बकवास कर रही है। कैसे वो अपनी दोस्त को सड़क पर मरने के लिए छोड़कर घर पर जाकर सो गई। निधि पर विश्वास कैसे किया जा सकता है। आगे जांच की मांग करते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा कि अंजली का Character Assassination शुरू हो चुका है। कैसे उस लड़की ने अपनी दोस्त को देखते हुए भी मरने छोड़ा, किसी को बताया भी नहीं इन सब की जांच होनी चाहिए।

आपको बता दें, बीते दिन जानकारी मिली की कार सवार 5 युवकों द्वारा जब स्कूटी को टक्कर मारी गई तो उस दौरान अंजली गाड़ी के निचले हिस्से में फंस गई लेकिन निधि सड़क के दूसरी तरफ जा गिरी। इस हादसे में कुछ चोटे आई थी जिसके बाद वो स्कूटी वहीं छोड़ अपने घर चली गई। इस मामले में मृतका के परिजनों ने रेप का दावा किया था लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस तरह की कोई भी बात सामने नहीं आई।