newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ateeq Ahmad: माफिया अतीक पर गिरी एक और गाज, प्रयागराज कोर्ट ने भाई अशरफ समेत भेजा 7 दिन की पुलिस रिमांड पर

आज के अतीक के बेटे असद और उसके अंगरक्षक गुलाम को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। यह एनकाउंटर झांसी इलाके में हुआ। एनकाउंटर के बारे में खबर है कि गोली पहले असद की ओर से चलाई गई थी। जिसके बाद यूपी एसटीएफ ने यह कदम उठाया है।

नई दिल्ली। आज का दिन अतीक अहमद की जिंदगी का सबसे काला दिन है, लेकिन उन सभी लोगों के लिए आज का दिन बहुत सूकन भरा है, जिन्हें इस माफिया ने खून के आंसू रुलाए। उमेश पाल हत्याकांड मामले में दोषी करार दिया जा चुका अतीक को आज प्रयागराज कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे और उसके बेटे अशरफ को प्रयागराज की एमपी एमएलए कोर्ट ने 7 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हालांकि, पुलिस ने दोनों आरोपियों की 14 दिनों की न्यायिक हिरासत की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने महज 7 दिनों की हिरासत की ही मंजूरी दी है। इस बीच दोनों से पूछताछ की जाएगी और मामले के बारे में गहन जानकारी भी जुटाई जाएगी।

mafia ateeq ahmad and asad

वहीं, आज के अतीक के बेटे असद और उसके अंगरक्षक गुलाम को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। यह एनकाउंटर झांसी इलाके में हुआ। एनकाउंटर के बारे में खबर है कि गोली पहले असद की ओर से चलाई गई थी। जिसके बाद यूपी एसटीएफ ने यह कदम उठाया है। हालांकि, अभी तक इस बारे में यूपी पुलिस और यूपी एसटीएफ की ओर से कोई विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन सियासी गलियारों में इस प्रकरण को लेकर प्रतिक्रियाओं का बाजार गुलजार हो चुका है। आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी ने जहां इस एनकाउंटर को न्यायसंगत नहीं माना है, तो वहीं दूसरी तरफ योगी सरकार ने एसटीएफ के इस कार्य की सराहना की है।

उधर, बेटे के एनकाउंटर की खबर सुनने के बाद अतीक का अदालत में रो-रो कर बुरा हाल हो गया। यहां तक की वो अदालत में बेसुध भी हो गया। जिसके बाद उसे कैसे भी करके होश में लाया गया। वहीं, अदालत में अतीक और उसके बेटे अशरफ पर जूता तक भी फेंका गया। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने दोनों बाप बेटों पर जूता फेंककर अपना आक्रोश जाहिर किया है। उधर, उमेश पाल के परिजनों इस एनकाउंटर पर योगी सरकार का धन्यवाद किया है, लेकिन आगे भी कई मामलों में जांच का सिलसिला अतीक के खिलाफ जारी है। ऐसे में अब उमेश पाल के परिजनों ने उन सभी मामलों में इंसाफ की उम्मीद जताई है। ऐसे में अब आगामी दिनों में यूपी सरकार की ओर से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।