newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Election 2022: ‘तुष्टिकरण करने वालों का तोड़ दो मुंह’…बाराबंकी में सपा पर जमकर बरसीं अपर्णा यादव

UP Election 2022: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने वाली मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) यादव भी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए समर्थन जुटाने में लगी हैं। गुरुवार को अर्पणा यादव ने बाराबंकी में जनसभा की जहां जबरदस्त भीड़ भी देखने को मिली। इस

नई दिल्ली। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पांचवे चरण का प्रचार शोर आज थम जाएगा। इस चरण के तहत प्रदेश में 27 फरवरी को मतदान होना है। पांचवे चरण में अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराईच समेत कई महत्वपूर्ण सीटें शामिल हैं। इस चरण में कुल 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है। पांचवे चरण से पहले नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां भी जारी है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने वाली मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) यादव भी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए समर्थन जुटाने में लगी हैं। गुरुवार को अर्पणा यादव ने बाराबंकी में जनसभा की जहां जबरदस्त भीड़ भी देखने को मिली। इस दौरान अपर्णा सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की साथ ही तुष्टीकरण करने वालों को मुंह तोड़ने की बात कहीं।

aparna singh....

सीएम योगी की तारीफ की

बाराबंकी में जनसभा को संबोधित करते हुए अर्पणा यादव ने कहा कि प्रदेश गुण्डाराज सीएम योगी ने खत्म कर दिया है। इसलिए भाजपा प्रत्याशियों को जिताकर उन्हें विधानसभा भेजें। उदवतपुर गांव में भाजपा की एक जनसभा को संबोधित करते हुए अर्पणा यादव ने नवाबगंज की भाजपा प्रत्याशी डॉ. रामकुमारी मौर्या को भारी मतों से जिताने की अपील करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार हमेशा चलती रहेगी। महिलाओं से आह्वान करते हुए अपर्णा सिंह ने कहा कि आप लोग मतदान के दिन किचन में ताला लगा कर मतदान करें। पुरुषों से भी कहें कि खाना तभी मिलेगा जब मतदान करके आओगे।

sp akhilesh

निंदूरा की जनसभा में भाजपा नेता अपर्णा यादव ने जुटी भीड़ में जोश भरते हुए कहा, ‘यूपी में का बा, यूपी में सिर्फ बाबा, सिर्फ बाबा बा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गुंडे यह कहकर जेल चले गए कि अब न करैयिबे बेल, हम तो जयिबे जेल। भाजपा युवाओं की भीड़ से उत्साहित अपर्णा ने कहा तुष्टीकरण करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दो। मुंह तोड़ना भी पड़े तो तोड़ दो।’ अपर्णा यादव ने आगे कहा कि चुनावी महायज्ञ में अपने वोट की आहुति देकर हमें योगी को फिर सीएम पद पर बैठाना है। सब हनुमान जी बनकर प्रभु श्री राम की तरह उन्हें विजय दिलाएं। वहीं, विकास कार्यों की बात करते हुए अपर्णा ने भीड़ से प्रत्याशी साकेंद्र वर्मा को भारी मतों से जिताने का वादा कराया।