newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi: कांग्रेस नेता को महंगा पड़ा पीएम मोदी की हत्या की अपील करना, हुई ये बड़ी कार्रवाई

अपने बयान को लेकर लोगों के निशाने पर आए राजा पटेरिया ने पीएम मोदी पर की गई विवादित टिप्पणी पर कहा कि मेरा कोई ऐसा इरादा नहीं था। मेरे मुंह फ्लो-फ्लो में यह सबकुछ निकल गया। मेरी ऐसी कोई भी मंशा नहीं था कि मैं ऐसा कुछ कहूं।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की बात कहने वाले कांग्रेस नेता राजा पटेरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। कांग्रेस नेता के बयान पर आपत्ति जताते हुए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र ने कांग्रेस नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश एसपी को दे दिए थे। वहीं अब खबर है कि राजा पटेरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बीजेपी ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अब आगामी दिनों में राजा पटेरिया के खिलाफ क्या कुछ विधिक कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

आपको बता दें कि अपने बयान को लेकर लोगों के निशाने पर आए राजा पटेरिया ने पीएम मोदी पर की गई विवादित टिप्पणी पर कहा कि मेरा कोई ऐसा इरादा नहीं था। मेरे मुंह से यह सबकुछ फ्लो-फ्लो में सबकुछ निकल गया। मेरी ऐसी कोई भी मंशा नहीं था कि मैं ऐसा कुछ कहूं।

ध्यान रहे, मौजूदा वक्त में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कांग्रेस नेता राजा पटेरिया पीएम मोदी के बारे में यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, ‘मोदी चुनाव खत्म कर देगा, धर्म-जाति-भाषा के आधार पर लोगों को बांट देगा। दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यक खतरे में है ऐसे में मोदी की हत्या के लिए तैयार रहो’। इसके बाद वो कहते हैं कि यहां हत्या मतलब हार है। अब इसी बयान को लेकर वो भाजपा (BJP) के निशाने पर आ गए हैं।’

इसके साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, ‘कांग्रेस के नेता चुनावी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला नहीं कर पाते हैं, इसलिए ये लोग अब पीएम की हत्या की बात कह रहे हैं।

बता दें, इससे पहले भी कांग्रेस के कई नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में अभद्र टिप्पणी कर चुके हैं। गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने तो चुनावी रैली के कांग्रेस नेताओं द्वारा किए गए विवादित टिप्पणी के बारे में कहा था कि यह सब मेरे लिए उर्जा के स्रोत हैं।