newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

AQI: दिल्ली में शुरू किया गया कंस्ट्रक्शन का काम, लेकिन ट्रकों पर रोक रहेगी जारी, स्कूल भी अगले आदेश तक बंद

AQI: दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए कंस्ट्रक्शन के कामों से तो बैन हटा दिया गया है। लेकिन अभी ट्रकों की एंट्री पर रोक जारी रखी गई है। इतना ही नहीं राष्ट्रीय में अगले आदेश तक सभी स्कूलो को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

नई दिल्ली। दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए कंस्ट्रक्शन के कामों से तो बैन हटा दिया गया है। लेकिन अभी ट्रकों की एंट्री पर रोक जारी रखी गई है। इतना ही नहीं राष्ट्रीय में अगले आदेश तक सभी स्कूलो को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने बताया कि निर्माण और विंध्वस गतिविधियों पर लगाई गई रोक भी हटा पूरी तरह से दी गई है। इसके साथ ही सरकार की ओर से कहा गया है कि वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली में गैर-जरूरी सामान ले जाने वाले ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध को 26 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

smog

स्कूल अगले आदेश तक बंद

शिक्षा निदेशालय की ओर से रविवार को यह ऐलान किया गया है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण को देखते हुए राजधानी के स्कूल अगले आदेश तक प्रत्यक्ष कक्षाओं के लिए बंद रहने के आदेश दे दिए हैं। अतिरिक्त शिक्षा निदेशक रीता शर्मा का कहना है कि पर्यावरण विभाग ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के अगले आदेश आने तक दिल्ली में सभी स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखा जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि,‘‘ऑनलाइन कक्षाएं और बोर्ड कक्षाओं के लिए परीक्षाएं पहले से जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप ही संचालित की जाएंगी।’’

दिल्ली में तेज हवा चलने से हवा की गुणवत्ता में भी काफी सुधार आया है। राष्ट्रीय राजधानी में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 349 रहा, जबकि शनिवार को एक्यूआई 374 था। फरीदाबाद में एक्यूआई 377, गाजियाबाद में 319, गुरुग्राम में 364 और नोएडा में एक्यूआई 364 रहा जो, ‘‘बेहद खराब’’ की श्रेणी में आता है।