newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona: लॉकडाउन की ओर बढ़ रहे हैं 10 राज्यों के 100 जिले, काबू से बाहर होता कोरोना मचा रहा कहर

Corona: कोरोना के बेकाबू होने के आसार दिखने के बाद अब 10 राज्यों के करीब 100 जिलों में कोरोना के कहर के कारण पूरी तरह लॉकडाउन लग सकता है। केंद्र सरकार ने इन राज्यों को सख्त प्रतिबंध लगाने पर विचार करने के लिए कहा है।

नई दिल्ली। कोरोना के बेकाबू होने के आसार दिखने के बाद अब 10 राज्यों के करीब 100 जिलों में कोरोना के कहर के कारण पूरी तरह लॉकडाउन लग सकता है। केंद्र सरकार ने इन राज्यों को सख्त प्रतिबंध लगाने पर विचार करने के लिए कहा है। ताकि कोरोना की तीसरी लहर को आने से हर हाल में रोका जा सके। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, असम, मिजोरम, मेघालय, मणिपुर और ओडिशा सरकार के प्रतिनिधियों से बातचीत की। इन राज्यों के तमाम जिलों में पिछले कुछ हफ्ते से कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 10 से लेकर 14 फीसदी तक है। स्वास्थ्य सचिव ने इन सभी राज्यों से कहा है कि किसी भी तरह की ढील से हालात बिगड़ सकते हैं।

lockdown, corona third wave, corona virus

इस बैठक में आईसीएमआर के डायरेक्टर जनरल डॉ. बलराम भार्गव भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि हर रोज 40000 से ज्यादा मामले आ रहे हैं। ऐसे में कोई समझौता नहीं किया जा सकता। बता दें कि देश के 46 जिलों में 10 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है और 53 जिलों में यह 5 से 10 फीसदी के बीच है।

केंद्र ने सभी 10 राज्यों से कहा है कि जहां कोरोना के नए मरीजों की ज्यादा संख्या है, वहां निगरानी रखी जाए। इसके अलावा सभी मरीजों के करीबियों और संपर्क में आने वालों की मैपिंग हो। गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने और बच्चों की देखभाल पर ध्यान देने के लिए कहा गया है। इसके अलावा कोरोना से होने वाली मौतों के मामले नजर में रखने का निर्देश भी इन राज्यों की सरकारों को केंद्र की ओर से दिया गया है।

corona

सभी 10 राज्यों में ज्यादातर कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में हैं। केंद्र ने ऐसे में राज्यों से कहा है कि हर हाल में इन मरीजों को घर तक ही सीमित रखा जाए। ताकि ये बाहर निकलकर दूसरों में बीमारी न फैला सकें। साथ ही हर दिन यह जानकारी ली जाए कि किसी की तबीयत ज्यादा तो नहीं बिगड़ रही, ताकि उसे अस्पताल में दाखिल कराया जा सके।