newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

क्या बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं शिवपाल और राजभर?, रविकिशन ने कर दिया बड़ा खुलासा

अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर पहुंचे रविकिशन से जब मीडियाकर्मियों द्वारा शिवपाल यादव के बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि बिना किसी लागलपेट के ये कहने में कोई गुरेज नहीं किया कि वे अब बीजेपी का दामने थामने जा रहे हैं, जिसके बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गुलजार हो चुका है।

नई दिल्ली। ज्यादा दिन नहीं बीते…कुछ दिनों की ही बात है कि समाजवादी पार्टी ने सुभाषपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर और प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव से नाता तोड़ लिया था, जिसके बाद इन दोनों ही नेताओं के अगले कदम की चर्चा अपने चरम पर पहुंच चुकी थी। जहां एक तरफ शिवपाल यादव का बीजेपी की ओर रूझान देखने को मिल रहा है, तो वहीं ओम प्रकाश राजभर का रूझान बसपा की ओर देखने को मिल रहा है। हालांकि, राजभर तो मायावती की पार्टी में जाने के संकेत भी दे चुके हैं। उन्होंने बीते दिनों मायावती की तारीफ में कसीदे भी पढ़े थे, जिसके बाद उनके बसपा में शामिल होने की चर्चा अपने चरम पर पहुंच चुकी थी। उधर, कुछ ऐसा ही हाल प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव का भी देखने को मिल रहा है। वे भी बीजेपी की मुरीद होते जा रहे हैं। जिस तरह उन्होंने बीते दिनों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और राष्ट्रपति चुनाव में राजग उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन किया है, उसे देखकर यह कयास लगाया जाना लाजिमी है कि वे आगामी दिनों बीजेपी की शरण में आ चुके हैं। बहरहाल, इन तमाम कयासों के बीजेपी नेता नेता व गोरखपुर से सांसद रविकिशन ने शिवपाल यादव के बारे में बड़ी बात कह दी।

रवि किशन

आपको बता दें कि अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर पहुंचे रविकिशन से जब मीडियाकर्मियों द्वारा शिवपाल यादव के बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि बिना किसी लागलपेट के ये कहने में कोई गुरेज नहीं किया कि वे अब बीजेपी का दामने थामने जा रहे हैं, जिसके बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गुलजार हो चुका है। रविकिशन ने आगे कहा कि बीजेपी की सत्यता को सभी ने पहचान लिया है। उनकी सत्यता से सभी वाकिफ हो चुकी है। इसमें किसी भी परिवार का स्वार्थ निहित नहीं है। सांसद ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ को कोई गाड़ी, घोड़ा बनाना नहीं है। किसी मंत्री, सांसद या विधायक को भी नहीं बनाना है। सबको देश की सेवा करनी है। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि शिवपाल यादव का अगला कदम क्या रहता है।

कई मौकों पर शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच मुख्तलिफ मसलों पर रार देखने को मिल चुकी है। शिवपाल का कहना है कि उनके भतीजे अखिलेश उन्हें बिल्कुल भी सम्मान नहीं देते हैं। कई मौकों पर तो वे यह भी कह चुके हैं कि जो अपने पिता के नहीं हुए, वे भला मेरे कैसे होंगे। शिवपाल कई मर्तबा अखिलेश यादव पर खुद को उपेक्षित करने के आरोप लगा चुके हैं। यहां तक की बैठकों में भी अखिलेश यादव ने शिवपाल को बैठक में बुलाना जरूरी नहीं समझा है। यही नहीं, शिवपाल कई बार सपा की निर्धारित सीमाओं का अतिक्रमण कर चके हैं, जिसे लेकर अखिलेश की तरफ से भी आपत्ति जताई जा चुकी है। खैर, इन तमाम परिस्थितियों के बीच अखिलेश का अगला कदम क्या रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम