newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जम्मू-कश्मीर में सेना का पराक्रम, केवल इस साल 100 से ज्यादा आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में इस साल सेना ने अपना पराक्रम दिखाया है। घाटी में आतंकियों की शामत आ चुकी है। लॉकडाउन के 80 दिनों में ही जम्‍मू-कश्‍मीर में 72 आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया। वहीं इस पूरे साल की बात करें तो भारतीय सुरक्षाबलों ने अबतक 101 आतंकियों को मार गिराया है।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में इस साल सेना ने अपना पराक्रम दिखाया है। घाटी में आतंकियों की शामत आ चुकी है। लॉकडाउन के 80 दिनों में ही जम्‍मू-कश्‍मीर में 72 आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया। वहीं इस पूरे साल की बात करें तो भारतीय सुरक्षाबलों ने अबतक 101 आतंकियों को मार गिराया है।

बताया जाता है कि भारतीय सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर में 125 और आतंकियों को मार गिराने की योजना तैयार की है। इन आतंकवादियों में 25 विदेशी भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने 1 अप्रैल से 13 जून तक ही 72 आतंकी मार गिराए हैं।

घाटी में इस साल सबसे अधिक आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन सक्रिय रहा। सुरक्षाबलों ने हिजबुल के 35 स्‍थानीय आतंकियों को मौत के घाट उतारा है। 10 जून तक मारे गए 16 आतंकियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। इनमें से 10 विदेशी आतंकी थे। सुरक्षाबलों ने जम्मू- कश्‍मीर में जनवरी से लेकर जून तक 100 से अधिक आतंकियों को ढेर किया है। ये आतंकी लश्‍कर-ए तैयबा, हिजबुल मुजाहिदीन और जैश-ए मोहम्‍मद समेत अन्‍य आतंकी संगठनों से जुड़े थे।

वहीं इसके अलावा भारतीय सेना ने मई में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स और जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस के संयुक्‍त अभियान में 15 आतंकी मारे गए थे। मई में कुल 20 आतंकी ढेर किए गए। इनमें से 6 हिजबुल मुजाहिदीन के थे। इस साल जनवरी में 18, फरवरी में 7 और मार्च में 7 आतंकी ढेर किए जा चुके हैं।