newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ballia Case: बलिया गोलीकांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह को 14 दिन की जेल

Ballia firing incident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया (Balia) में हत्या के मामले में पकड़े गए मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह (Dhirendra Singh) को पुलिस ने सोमवार को सीजेएम कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

बलिया। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया (Balia) में हत्या के मामले में पकड़े गए मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह (Dhirendra Singh) को पुलिस ने सोमवार को सीजेएम कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। बता दें कि यूपी एसटीएफ ने धीरेंद्र को रविवार को लखनऊ से गिरफ्तार किया था।

बलिया कांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र का कबूलनामा

बलिया (Balia) में हत्या के मामले में पकड़े गए मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने गोली चलाई थी। हालांकि, धीरेंद्र ने कहा कि उसने गोली आत्मरक्षा में चलाई थी क्योंकि दूसरे पक्ष ने झगड़ा शुरू किया था। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि राशन की दुकान के आवंटन के दौरान एक व्यक्ति को गोली मारने के मुख्य आरोपी धीरेंद्र ने कबूल किया है कि दूसरे पक्ष ने जब झगड़ा शुरू किया तो उसने आत्मरक्षा में गोली चलाई।

गौरतलब है कि बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव में कोटे की दुकान के आवंटन को लेकर की जा रही कार्यवाही में दो पक्षों में भिड़ंत हो गई। इसमें गांव के ही दबंग धीरेंद्र प्रताप सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की इस वारदात में मौके पर मौजूद जयप्रकाश पाल को गोली लगी। जहां इलाज के लिए अस्पताल ले जाते वक्त जयप्रकाश पाल की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने धीरेंद्र प्रताप सिंह सहित कुल 8 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया था।