newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ram Mandir: ‘हनुमानभक्त’ केजरीवाल ने दिल्लीवासियों के लिए मुफ्त ‘रामलला दर्शन’ का किया ऐलान, जनता ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

Ram Mandir: दो दिन पहले अयोध्या पहुंचे केजरीवाल ने मंगलवार को रामलला की पूजा की थी। जिसके बाद उन्होंने कहा था कि मुझे भगवान राम की जन्मभूमि पर जाने और मां सरयू की आरती करने का सौभाग्य मिला। मैंने भगवान से प्रार्थना की कि हमारे देश को कोविड-19 महामारी से मुक्ति मिले।

नई दिल्ली। यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में जीतने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को भगवान राम याद आ गए। केजरीवाल दो दिन पहले खुद अयोध्या जाकर रामलला के दरबार में मत्था टेककर लौटे। फिर दिल्ली लौटते ही कैबिनेट की बैठक बुलाई। कैबिनेट की आज हुई बैठक में फैसला लिया गया कि दिल्ली के बुजुर्ग लोगों को तीर्थ यात्रा योजना में अयोध्या की भी मुफ्त यात्रा कराई जाएगी। कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब हुए अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार की तीर्थ यात्रा योजना में अब अयोध्या को भी शामिल कर लिया गया है। अब दिल्ली के बुजुर्ग फ्री में रामलला के दर्शन कर पाएंगे। साथ ही वे अपने साथ परिवार के एक सदस्य को भी यात्रा पर मुफ्त में ले जा सकेंगे।

केजरीवाल ने मीडिया के सामने ये भी कहा कि कोरोना महामारी के कारण स्थगित की गई मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना फिर शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं कि तीर्थ यात्रा के लिए ट्रेन अगले एक महीने में फिर से चले और लोग यात्रा के लिए फिर रजिस्ट्रेशन कर सकें। बता दें कि दो दिन पहले अयोध्या पहुंचे केजरीवाल ने मंगलवार को रामलला की पूजा की थी। जिसके बाद उन्होंने कहा था कि मुझे भगवान राम की जन्मभूमि पर जाने और मां सरयू की आरती करने का सौभाग्य मिला। मैंने भगवान से प्रार्थना की कि हमारे देश को कोविड-19 महामारी से मुक्ति मिले। मैंने हनुमान गढ़ी में दर्शन किए। श्रीरामचंद्र जी के दर्शन करके प्रार्थना की कि सभी देशवासी हमेशा खुश रहें और सबका मंगल हो। मेरी कामना है कि यह सौभाग्य हर भारतीय को मिले।

Ayodhya Dipotsav

अरविंद केजरीवाल ने ये भी ऐलान किया था कि मैं अपनी पूरी ताकत और संसाधनों से भगवान राम के दर्शन करने के लिए अधिक से अधिक लोगों की मदद करने का वादा करता हूं। मैं चाहता हूं कि हर भारतवासी को दर्शन करने का मौका मिले। दिल्ली में वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना के तहत अयोध्या को धार्मिक स्थलों की सूची में शामिल करने के लिए हम विशेष कैबिनेट बैठक करेंगे। यही कैबिनेट बैठक उन्होंने दिल्ली लौटकर बुधवार को की। केजरीवाल ने इससे पहले यूपी के दौरों में सरकार बनने पर मुफ्त बिजली और पानी देने का ऐलान किया था। जबकि, हकीकत ये है कि दिल्ली में भी ज्यादातर लोगों को बिजली का बिल देना पड़ता है और कटौती होती है सो अलग। पानी का बिल भी एक सीमा के बाद दिल्ली के लोगों से लिया जाता है।

सोशल मीडिया पर लोगों ने की केजरीवाल की जमकर खिंचाई

वहीं यूपी चुनाव से पहले दिल्लीवासियों को मुफ्त अयोध्या का दर्शन करने पर सीएम अरविंद केजरीवाल सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए। लोगों ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने पर सवाल उठाने वाले केजरीवाल की खूब खिंचाई कर दी। इतना ही नहीं लोगों ने अयोध्या में मंदिर की जगह अस्पताल और स्कूल बनवाने वाले बयान का जिक्र कर उनको खरी खोटी भी सुना डाली।