newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Republic Day Parade : जानिए 26 जनवरी परेड के फ्लाईपास्ट में हर उड़ान क्यों होती है बेहद खास? इस बार कैसे करतब दिखाएगी वायुसेना

Republic Day Parade :जिसे निशान या ध्वज फॉर्मेशन कहा जाता है. इसमें परेड के साथ 4 MI-17v5 हेलिकॉप्टर, रुद्र फॉरेमेशन के (परेड के साथ ) 4 एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर, परेड के बाद फ्लाइट पास्ट के दौरान- राहत फॉर्मेशन के 5 ALH एरो फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे।

नई दिल्ली। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय सेना अपना कमाल दिखाएंगी। वायुसेना आसमान में, थल सेना जमीन पर और नौसेना समुद्र में अपनी ताकत को आजमाएगी। तीनों सेनाएं भारत का गौरव है और गणतंत्र दिवस के मौके पर जब तीनों सेना एक साथ नजर आएंगी यह दृश्य देखने वाला होगा। इसके अलावा 26 जनवरी को राजपथ पर होने वाली परेड इस बार खास होने वाली है। जिस तरह सरकार हर क्षेत्र में आजादी के 75 साल होने पर अमृत महोत्सव बना रही है, उसकी झलक गणतंत्र दिवस परेड में भी दिखाई देगी। 75वें साल के मौके पर इस बार भारतीय वायुसेना, थल सेना और नौसेना के लड़ाकू विमानों के साथ 75 विमान गणतंत्र दिवस परेड में अपनी ताकत का प्रदर्शन करते नजर आएंगे। माना जा रहा है कि यह अब तक का सबसे भव्य फ्लाईपास्ट होने वाला है। क्या आप जानते हैं इस फ्लाईपास्ट में भरी जाने वाली हर एक उड़ान की खास थीम होती है, जो स्पेशल संदेश देती है।

आपको बता दें कि जब हम वायुसेना के फ्लाईपास्ट देखते हैं तो हमें सिर्फ अलग अलग फाइटर प्लेन करतब दिखाते नजर आते हैं, लेकिन इन सभी एक फॉर्मेशन होती है। हर बार ये विमान अलग अलग फॉर्मेशन में उड़ान भरते हैं और हर फॉर्मेशन का अलग नाम होता है। ऐसे में जानते हैं किस तरह की फॉर्मेशन होती है और इस बार इन फॉर्मेशन में क्या स्पेशल नजर आने वाला है।

गौर करने वाली बात यह है कि इस बार 13 फॉर्मेशन में उड़ान भरी जाएगी और पिछली बार भी ऐसे ही कई फॉर्मेशन में उड़ान भरी थी। इन फॉर्मेशन की हर थीम होती है, उसके हिसाब से प्लेन उड़ते हैं। इस बार इन फॉर्मेशन में मेघना, एकलव्य, तंगेल, तरन, विनाश जैसे फॉर्मेशन होंगे, जिसमें विमान अलग अलग उड़ान भरेंगे। अगर पिछले साल की बात करें तो पिछली बार सेना के विमानों ने निशान, ध्रुव, रुद्र, रक्षक, भीम, नेत्र, गरुड़, एकलव्य, त्रिनेत्र, विजय, ब्रह्मास्त्र फॉर्म में उड़ान भरी थी और करतब दिखाए थे। चलिए हम आपको अब हर फॉर्मेशन के हिसाब से बताते हैं कि इस बार किस फॉर्मेशन में कौनसा विमान कैसे करतब दिखाता है…

पहला फॉर्मेशन- जिसे निशान या ध्वज फॉर्मेशन कहा जाता है. इसमें परेड के साथ 4 MI-17v5 हेलिकॉप्टर, रुद्र फॉरेमेशन के (परेड के साथ ) 4 एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर, परेड के बाद फ्लाइट पास्ट के दौरान- राहत फॉर्मेशन के 5 ALH एरो फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे।

दूसरा फॉर्मेशन– मेघना (71 युद्ध की याद में) 1 चिनूक और 4 Mi-17 एरो फॉरमेशन में उड़ेंगे।

तीसरा फॉर्मेशन- एकलव्य का 1 Mi 35 हेलिकॉप्टर और चार अपाचे हेलिकॉप्टर एरो फॉरमेशन में उड़ान भरेंगे।

चौथा फॉर्मेशन– तंगेल (71 के युद्ध में तंगेल एयर ड्राप की याद में) 1 डकोटा विंटेज ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट और 2 डॉर्नियर एयरक्रफ्ट विग फॉरमेशन में उड़ान भरेंगे।

पांचवां फॉर्मेशन– तरन 3 C-130 विग फॉरमेशन, छठा फॉरमेशन नेत्रा का 1 अवैक्स एयरक्रफ्ट, 2 सुखोई और 2 मिग 29 के साथ एरो फॉरमेशन में उड़ान भरेंगे।

सातवां फॉर्मेशन– विनाश, 5 रफाल फाइटर एरो फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे।

आठवां फॉर्मेशन– बाज, एक रफाल, 2 मिग 29, 2 जैगुआर, 2 सुखोई।

नौवां फॉर्मेशन– त्रिशूल, 3 सुखोई उड़ान भरते हुए त्रिशूल का आकार बनाएंगे।

दसवां फॉर्मेशन– वरुणा, नौसेना के लॉन्ग रेंज पेट्रोलिंग एयरक्रफ्ट P8i और नौसेना के मिग 29 K के साथ उड़ेंगे।

ग्यारहवां फॉर्मेशन– तिरंगा 5 ALH उड़ान भरेंगे।

बारहवां फॉर्मेशन– विजय एक रफाल उड़ान भरते हुए आएगा और राष्ट्रपति के सामने से वर्टिकल चार्ली मनूवरिंग करेगा।

तेरहवां फॉर्मेशन– अमृत फॉर्मेशन 17 जगुआर एक साथ 75 अंक के आकार में उड़ान भरेंगे।

इस प्रकार इन 13 फॉरमेशन में भारतीय वायुसेना आसमान में अपना करतब दिखाने के लिए तैयारियां कर रही है। इस बार के गणतंत्र दिवस में आपको यह फॉर्मेशन देखकर बेहद मजा आने वाला है।