newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Aryan Case: 26 दिन से बेटे आर्यन की रिहाई की मन्नत मांग रहे शाहरुख, क्या आज बॉम्बे हाईकोर्ट करेगा पूरी ?

पहले लोअर और सेशन कोर्ट ने आर्यन की बेल एप्लीकेशन ठुकरा दी। अब बीते दो दिन से बेल एप्लीकेशन पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही है। मंगलवार और बुधवार को जिरह पूरी नहीं हो सकी। जिसके बाद जज ने कहा कि आज वह सुनवाई पूरी करने की कोशिश करेंगे।

मुंबई। सुपरस्टार शाहरुख खान को शायद ही किसी ने कभी इतना विवश देखा होगा। उनकी विवशता की वजह बना है बेटा आर्यन खान। जो ड्रग केस में बीती 2 अक्टूबर को पकड़ा गया था। पहले आर्यन नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो NCB की हिरासत में रहा। उसके बाद से वह जेल में है। शाहरुख पानी की तरह पैसा बहाकर नामचीन वकीलों को कोर्ट में खड़ा कर रहे हैं, लेकिन अब तक आर्यन को जमानत नहीं मिल सकी है। पहले लोअर और सेशन कोर्ट ने आर्यन की बेल एप्लीकेशन ठुकरा दी। अब बीते दो दिन से बेल एप्लीकेशन पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही है। मंगलवार और बुधवार को जिरह पूरी नहीं हो सकी। जिसके बाद जज ने कहा कि आज वह सुनवाई पूरी करने की कोशिश करेंगे।

bombay highcourt

कल यानी बुधवार को आर्यन के वकील और पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी के अलावा आर्यन के दोस्त अरबाज मर्चेंट के वकील अमित देसाई हाईकोर्ट में दलीलें रखते रहे। मुकुल रोहतगी ने आर्यन की गिरफ्तारी को गलत बताया। वहीं, देसाई ने अपने मुवक्किल को जेल भेजे जाने का विरोध किया। अमित देसाई ने कहा कि अगर आरोप सही भी है, तो भी एक साल की सजा होनी है। ऐसे में उनके मुवक्किल को जेल भेजना सही नहीं है। अब दोनों की दलीलों का जवाब आज एनसीबी के वकील कोर्ट में देंगे। दोपहर 3 बजे से सुनवाई होनी है।

aryan khan

आर्यन खान को अगर जल्द जमानत न मिली, तो उन्हें कम से कम 14 नवंबर तक जेल में रहना होगा। कोर्ट में दिवाली की छुट्टियां 12 नवंबर तक चलेंगी। 13 और 14 नवंबर को भी छुट्टी है। यानी आर्यन अगर न छूटे तो उनकी दिवाली जेल में ही मनेगी। इस मामले में आर्यन के अलावा उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और सोशलाइट और मॉडल मुनमुन धमेचा जेल में हैं।