newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Owaisi बोले- ‘योगी राज में हुए 6 हजार से अधिक एनकाउंटर में 37% मुस्लिम’, मंत्री मोहसिन रजा ने कर दी बोलती बंद

Asaduddin owaisi rally: योगी सरकार(Yogi Government) में कानून मंत्री बृजेश पाठक ने ओवैसी द्वारा दिए गये आंकड़ों को गलत ठहराते हुए कहा कि, किसी भी व्यक्ति को कोई आरोप लगाने से पहले फैक्ट जांचने चाहिए।

उत्तर प्रदेश में जब से भारतीय जनता पार्टी को सत्ता मिली है, तब से ही अपराधियों में खौफ व्याप्त है। दरअसल सूबे की कमान योगी आदित्यनाथ के हाथों में आते ही प्रदेश में एनकाउंटर का दौर पूरे गति के साथ चला। इसमें वो बड़े अपराधी भी जद में आए जो इससे पहले की सरकार में बेखौफ खूम रहे थे। हालांकि ताबड़तोड़ हुए एनकाउंटर से प्रदेश में माफिया राज कम होने में सफलता तो मिली लेकिन इसको लेकर राजनीति भी जमकर हो रही है। अब इन एनकाउंटर्स को AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी(Asaduddin Owaisi) ने धर्म से जोड़ दिया है। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में अपनी एक सभा में असदुद्दीन ओवैसी ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, योगी सरकार में हुए अबतक के एनकाउंटर में 37 फीसदी मुसलमान हैं।’

Encounter

बलरामपुर में बोले ओवैसी

बलरामपुर में ओवैसी ने कहा कि, “जब से बीजेपी की सरकार बनी है, 2017-2020 में 6 हजार से अधिक एनकाउंटर हुए हैं। इनमें जो लोग मरे हैं, उनमें 37 फीसदी मुसलमान हैं।” योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए ओवैसी ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में योगी शासन में संविधान का राज नहीं है। इस सरकार में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी की ठोक दो नीति में मुसलमान सबसे बड़ा निशाना बन रहे हैं। ओवैसी ने सीधे तौर पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘कयामत का दिन जल्द आएगा और उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार फिर नहीं बनेगी।’

वीडियो-

मोहसिन रजा ने दिया जवाब

ओवैसी ने जिस तरह से योगी सरकार पर हमला बोला है, उसे लेकर अब ओवैसी को जवाब देने का जिम्मा यूपी कैबिनेट मंत्री मोहसिन रजा ने लिया है। मोहसिन रजा ने करारा जवाब देते हुए कहा कि, असदुद्दीन ओवैसी को लोगों को राय देनी चाहिए कि आखिर अपराधियों में इतना अधिक हिस्सा क्यों है। चाहिए ये कि ओवैसी हर किसी को समझाएं कि बैरिस्टर बनें, अपराधी नहीं।

mohsin raja

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का पलटवार

इसके अलावा मोहसिन रजा ने कहा कि, ओवैसी के पूर्वज देश का विभाजन करने वाले लोग रहे हैं और आज ओवैसी जो बातें कर रहे हैं, वही विभाजन की दस्तक देती है। वहीं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने भी असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, जो लोग कम्युनल पॉलिटिक्स कर रहे हैं, वहीं ऐसे बयान दे रहे हैं। जो लोग अपराधियों का समर्थन करते हैं, ऐसे ही बयान देते हैं।

कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा

वहीं योगी सरकार में कानून मंत्री बृजेश पाठक ने ओवैसी द्वारा दिए गये आंकड़ों को गलत ठहराते हुए कहा कि, किसी भी व्यक्ति को कोई आरोप लगाने से पहले फैक्ट जांचने चाहिए। नफरत की राजनीति ओवैसी हमेशा से ही करते आए हैं, अपराध का कोई धर्म नहीं है।