newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Assam Election: कांग्रेस ने असम में मिलाया बदरुद्दीन से हाथ तो JP नड्डा ने साधा निशाना- डूबते को तिनके का सहारा

Assam Election: अलग-अलग राज्यों में सरकार बनाने को लेकर नड्डा ने कहा कि, ” तमिलनाडु में हम AIADMK के साथ सरकार बनाएंगे, पुडुचेरी में हम एनडीए की सरकार बना रहे हैं और केरल में भी हम एक शक्ति के रूप में उभरने वाले हैं।”

नई दिल्ली। असम विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने राज्य में ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF)से हाथ मिलाया है। इसकी वजह से भारतीय जनता पार्टी लगातार पर कांग्रेस पर निशाना साध रही है। बता दें कि AIDUF के चीफ बदरूद्दीन अजमल को लेकर भाजपा के कई दिग्गज नेता अपनी रैलियों में जुबानी प्रहार कर चुके हैं। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि बदरुद्दीन अजमल ने गमोसा फेंक कर असम की संस्कृति का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि क्या वो असम की पहचान हैं या श्रीमंत शंकरदेव, गोपीनाथ बोरदोलोई या भूपेन हजारिका असम की पहचान हैं? अवसरवाद की राजनीति करने वाले लोग बदरुद्दीन के साथ जा रहे हैं। वहीं राहुल गांधी को लेकर जेपी नड्डा ने कहा कि, राहुल गांधी जी की जानकारियां बहुत सीमित हैं, उनको असम की संस्कृति का ज्ञान थोड़ा कम है।”

Nadda Assam

नड्डा ने कहा कि, “अवसरवादी राजनीति करने वाले लोगों और डूबते को तिनके का सहारा ही काफी होता है तो ऐसे लोग बदरुद्दीन को ही पकड़ के चलेंगे।” उन्होंने कहा कि, भाजपा-एनडीए को समर्थन देने का मन असम के लोगों ने बना लिया है। पहले और दूसरे चरण में एक तरफा फैसला किया है। तीसरे चरण में भी पूरी तरह से साफ है। उन्होंने कहा, “मैं अपनी रैलियों में बड़ी संख्या लोगों की भीड़ देखता हूं। असम में बीजेपी और एनडीए को वोट देने का मन बना लिया है। हम यहां सरकार बनाएंगे।”

JP Nadda

अलग-अलग राज्यों में सरकार बनाने को लेकर नड्डा ने कहा कि, ” तमिलनाडु में हम AIADMK के साथ सरकार बनाएंगे, पुडुचेरी में हम एनडीए की सरकार बना रहे हैं और केरल में भी हम एक शक्ति के रूप में उभरने वाले हैं।”

वहीं असम के गमोसा का अपमान करने को लेकर पीएम मोदी भी अपनी रैलियों में कांग्रेस और बदरुद्दीन पर प्रहार कर चुके हैं। असम के कोकराझार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने असम के मान-सम्मान के मुद्दे को उठाया। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि, “कांग्रेस के नेता बार-बार कहते हैं कि ये ताला-चाबी वाले असम की पहचान हैं। कांग्रेस के झूठ, उसकी साजिश को समझिए। सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस इन लोगों के सामने समर्पण कर चुकी है। इस अपमान की सजा कांग्रेस को तो मिलेगी ही, इस पूरे महाझूठ को मिलेगी।”

Badruddin Ajmal Pic

वहीं असम के विकास को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि, “एक वीडियो में पूरे असम ने देखा है कि कैसे असम की पहचान, असम की बहनों के श्रम के प्रतीक, गमोसा का सरेआम अपमान किया गया। असम को प्यार करने वाला हर व्यक्ति, इन तस्वीरों को देखकर बहुत आहत है, बहुत गुस्से में है।” दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसको लेकर कहा जा रहा है कि एक रैली के दौरान ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल ने मंच पर आसामी गमछे का अपमान किया है।”

बता दें कि वीडियो में दावा किया गया है कि, बदरुद्दीन अजमल को मंच पर असम की पहचान आसामी गमछा पहनाया जा रहा है, जिसे वो झपटकर फेंक देते हैं। इसको लेकर पीएम मोदी ने बदरुद्दीन अजमल और कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, असम को प्यार करने वाला हर व्यक्ति, इन तस्वीरों को देखकर बहुत आहत है, बहुत गुस्से में है।