newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi On Surprise: ‘तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन में दूंगा सरप्राइज’, पीएम मोदी ने कहा

PM Modi On Surprise: पीएम मोदी हमेशा अपने फैसलों से चौंकाते रहे हैं। उन्होंने अचानक 2016 में नोटबंदी का एलान कर दिया था। वहीं, संसद सत्र के दौरान 2019 में उन्होंने जम्मू-कश्मीर से संबंधित संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द कराने का काम किया। मोदी के बारे में कहा जाता है कि उनका मन कोई पढ़ नहीं पाता।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के लिए लगातार देश का दौरा कर रहे हैं। हर दिन तीन-चार जनसभाएं और रोड शो मोदी करते हैं। उनको पूरा भरोसा है कि इस बार भी देश की जनता बीजेपी की सरकार केंद्र में बनाने जा रही है। मोदी ने अपने सभी मंत्रियों और अफसरों को पहले ही निर्देश दिया था कि तीसरी बार सरकार बनने पर पहले 100 दिन के काम का खाका अभी से तैयार करके रखें। अब पीएम मोदी ने खुद बताया है कि तीसरी बार सरकार बनने पर वो देशवासियों को सरप्राइज देने जा रहे हैं।

हिंदी अखबार दैनिक हिंदुस्तान से एक इंटरव्यू में मोदी ने ये बात कही। मोदी से पूछा गया कि तीसरे दौर में पहला काम आप क्या करना चाहेंगे? इस पर पीएम मोदी ने कहा कि क्या कभी कोई, जो अच्छा रेस्तरां चलाता है, वो आपको बताता है कि मेरे किचन की, मेरे सक्सेस की रेसिपी क्या है। मोदी ने कहा कि वो तो सरप्राइज ही रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि जैसे ही सरकार आएगी, हम काम पर लग जाएंगे। पीएम ने कहा कि हर काम जनसेवा, मानव सेवा और गरीब की सेवा को समर्पित रखने जा रहे हैं। मोदी ने कहा कि वो पहले भी कह चुके हैं कि 10 साल में किए गए काम महज ट्रेलर हैं। पीएम ने कहा कि बीते 10 साल में कई प्रयोग और इनोवेशन किए हैं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए कई बड़े फैसले लेने हैं। मोदी ने कहा कि इसकी झलक उनकी सरकार के तीसरे कार्यकाल में देखने को मिल सकती है।

पीएम मोदी हमेशा अपने फैसलों से चौंकाते रहे हैं। उन्होंने अचानक 2016 में नोटबंदी का एलान कर दिया था। वहीं, संसद सत्र के दौरान 2019 में उन्होंने जम्मू-कश्मीर से संबंधित संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द कराने का काम किया। मोदी के बारे में कहा जाता है कि उनका मन कोई पढ़ नहीं पाता। अब सबकी नजर इस पर है कि अगर तीसरी बार मोदी पीएम बनते हैं, तो सरप्राइज के तौर पर देश और लोगों की भलाई के लिए पहले 100 दिन में वो क्या काम करते हैं।