newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Assembly Election 2021: बंगाल से केरल तक कांग्रेस पार्टी की हुई करारी हार, अंतर्कलह शुरू, कुछ नेता बोले आत्ममंथन करो

Assembly Election 2021: कांग्रेस नेता रागिनी नायक ने ट्वीट कर लिखा, यदि हम (कांग्रेसी) मोदी की हार में ही अपनी खुशी ढूंढते रहेंगे, तो अपनी हार पर आत्म-मंथन कैसे करेंगे।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं। नतीजों पर नजर डालें तो पश्चिम बंगाल से लेकर केरल तक कांग्रेस को हर जगह बड़ा झटका लगा है। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस इन 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में अपनी जगह खोती दिखी। असम, केरल और पुडुचेरी में चुनावी हार, पश्चिम बंगाल में कांग्रेस का सफाया होना न सिर्फ पार्टी, बल्कि पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए भी झटका है। पांच राज्यों में कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त के बाद अब पार्टी के बागी नेताओं को गांधी परिवार के खिलाफ मोर्चा खोलने का मौका दे दिया है। संभावित परिणामों को ध्यान में रख अब पार्टी नेताओं ने ही सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।

rahul gandhi sonia gandhi sad

एक तरफ जहां कांग्रेस को लगातार चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कांग्रेस के लिए खुशी सिर्फ भाजपा की हार से मिल रही है, न कि अपनी जीत से। जिसको लेकर कांग्रेस नेता रागिनी नायक ने भी इसे लेकर ट्वीट कर चिंता जताई है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, यदि हम (कांग्रेसी) मोदी की हार में ही अपनी खुशी ढूंढते रहेंगे, तो अपनी हार पर आत्म-मंथन कैसे करेंगे।

सोमवार को एक ट्वीट में रागिनी नायक ने लिखा, नाउम्मीद नहीं दिल, नाकाम ही तो है, लम्बी है ग़म की शाम, मगर शाम ही तो है इस शाम की सुबह होना तय है, बशर्ते हम ‘जीत’ को मछली की आंख मान कर संघर्षरत रहें आखिरकार, देश में भाजपा के कुशासन का अंत करने का सामर्थ्य सिर्फ़ कांग्रेस में है और मोदी को हराने का राहुल गांधी में।

कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता संजय झा ने भी कांग्रेस के प्रदर्शन और चुनाव रिजल्ट के बाद पार्टी के रवैये को लेकर निराशा व्यक्त की है।