newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: ऑटो चालक अमजद ने एक ही ऑटो में ठूंस ऱखे थे 27 लोग, पुलिस की पड़ी नजर, तो कर दी जमकर खिंचाई

पुलिस ने ऑटो चालक अमजद की खिंचाई करते हुए कहा कि आखिर तुम ऐसा कैसे कर सकते हो। इस दौरान अमजद ने अपने किए के लिए पुलिस से माफी भी मांगी, लेकिन पुलिस ने दो टूक कह दिया कि माफी की कोई भी संभावना नहीं बनती है। तुमने सीधे तौर पर यातायात नियमों का उल्लंघन किया है, लिहाजा तुम्हारे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना हमारा नैतिक कर्तव्य बनता है।

नई दिल्ली। हम दो और हमारे दो…देशहित में लगाया गया ये नारा आपने खूब सुना होगा…कभी टीवी तो कभी अखबारों में तो कभी सोशल मीडिया पर लोगों को परिवार नियोजन के प्रति इस नारे का सहारा लेकर प्रेरित किया जाता है…लोगों को समझाया जाता है कि यह देशहित में होने के साथ-साथ यह आपके हित में भी है कि आप इस नारे को अपने असल जीवन में आत्मसात करें, लेकिन यूपी के फतेहपुर जिले में एक ऐसा नजारा भी देखने को मिला, जहां एक शख्स ने हम दो और हमारे दो नहीं, बल्कि हम दो और हमारे 27 जैसे नजारे की नुमाइश करते हुए देखा गया। दरअसल, बकरीद के मौके पर यूपी के फेतहपुरी जिले में ट्रैफिक पुलिस यातायात को संचालित कर रही थी, तभी पुलिस की नजर एक ऑटो ड्राइवर पर गई, जो कि तेज रफ्तार के साथ-साष काफी ओवरलोड थी, तो पुलिस ने उसे रुकवाया, इसके बाद ऑटो से ड्राइवर समेत कुल 27 लोग बाहर निकले तो पुलिस के होश फाख्ता हो गए।

एक पल के लिए ड्यूटी पर तैनात सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मी अवाक रह गए। उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या बोले तो बोले क्या और करे तो करे क्या। पुलिस तो यह देखकर हैरान थी कि आखिर इस ड्राइवर ने अपने छोटे से ऑटो में 27 लोगों को बैठा लिया है। अब तक अपने सर्विस में ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने ज्यादा से ज्या 6 से 7 लोगों को बैठाता हुए देखा था, लेकिन शायद यह उनकी जिंदगी का पहला वाकया था, जिसमें उन्हें कोई चालक अपने ऑटो में 27 यात्री एक साथ बैठाते हुए देखा गया था। बहरहाल, इस वाकये के बाद पुलिस ने ड्राइवर को जमकर फटकार लगाई और और उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की बात कही।

बता दें कि ड्राइवर समेत सभी लोग बकरीद के मौके पर नमाज अता करके लौट रहे थे। तभी पुलिस की नजर इस ओवरलोडेड ऑटो पर गई, तो उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया गया है। पुलिस ने ऑटो चालक अमजद की खिंचाई करते हुए कहा कि आखिर तुम ऐसा कैसे कर सकते हो। इस दौरान अमजद ने अपने किए के लिए पुलिस से माफी भी मांगी, लेकिन पुलिस ने दो टूक कह दिया कि माफी की कोई भी संभावना नहीं बनती है। तुमने सीधे तौर पर यातायात नियमों का उल्लंघन किया है, लिहाजा तुम्हारे खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना हमारा नैतिक कर्तव्य बनता है। फिलहाल, पुलिस ने अमजद के ऑटो को सीज कर लिया है और साफ चेता दिया है कि अगर फिर कभी गाड़ी में ज्यादा संख्या में सवारियों को रखा तो तुम्हारे खिलाफ इससे भी ज्यादा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि इस पूरे वाकये का वीडियो भी अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। ध्यान रहे कि वीडियो साझा करने वाले शख्स ने कहा वीडियो के कैप्शन में यह भी लिखा है कि आज विश्व जनसंख्या दिवस भी है। बता दें कि प्रतिवर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में मनाया जाता है। जनसंख्या के मामले में चीन के बाद भारत का दूसरा स्थान आता है। जिसे ध्यान में रखते हुए प्रत्येक वर्ष लोगों को जनसंख्या नियंत्रित करने की दिशा में प्रेरित किया जाता है। हालांकि, बीते कुछ वर्षो में जनसंख्या के मोर्चे पर भारत ने काफी प्रगति भी हासिल की है।