newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Azam Khan: अभी-भी नहीं सुधर रहे हैं आजम खान, अब चुनाव आयोग पर कर दी ऐसी टिप्पणी, पुलिस ने की ये बड़ी कार्रवाई

साल 2019 के लोकसभा चुनाव की बात है। वे BJP के विरोध में चुनाव-प्रचार करने उतरे। लेकिन, प्रचार के दौरान उन्होंने PM मोदी और CM योगी के विरोध में अभद्र बयानबाजी कर दी। जिससे खफा होने के बाद बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया।

नई दिल्ली। ‘पहले तोलो फिर बोलो’….हिंदी की यह कहावत समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की मौजूदा दुर्गति पर बिल्कुल चरितार्थ होती नजर आ रही है। जिस तरह से सपा नेता को बिना कुछ सोचे समझे बोलने की वजह से अपना सबकुछ गंवाना पड़ा है, उसे देखते हुए उन पर यह कहावत बिल्कुल सटीक बैठती है। चलिए, थोड़ा फ्लैश बैक में चलते हैं और आपको बताते हैं कि अपने अभद्र बयानों को लेकर उन्हें क्या-क्या गंवाना पड़ा है।

akhilesh yadav and azam khan

साल 2019 के लोकसभा चुनाव की बात है। वे BJP के विरोध में चुनाव-प्रचार करने उतरे। लेकिन, प्रचार के दौरान उन्होंने PM मोदी और CM योगी के विरोध में अभद्र बयानबाजी कर दी। जिससे खफा होने के बाद बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। बीते दिनों इसी मामले में सुनवआई के दौरान आजम को तीन साल की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद कोर्ट ने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा के तहत आजम के चुनाव लड़ने पर भी रोक लगा दी।

Azam Khan

दरअसल, उक्त अधिनियम के तहत जब किसी भी राजनीतिक प्रतिनिधित्व को तीन सजा या उससे अधिक की सजा सुनाई जाती है, तो वो स्वत: चुनाव लड़ने की अधिकार खो चुका होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए बीते दिनों जहां विवादित बयान को लेकर आजम को तीन साल की सजा सुनाई गई, तो वहीं उनको अपनी विधायकी से भी हाथ धोना पड़ा। इसके अलावा उनके भविष्य में चुनाव लड़ने की सारी संभावनाएं भी खत्म हो गई, लेकिन इतना सब कुछ गंवाने के बाद साहब को सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। अभी-भी साहब विवादित बयानों का सैलाब बहाने में लगे हुए हैं, जिसकी वजह से उन्हें पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है।

azam khan.

अब इसी बीच आजम ने अखिलेश यादव की जनसभा में चुनाव आयोग पर विवादास्पद टिप्पणी कर दी है। जिसके बाद अब सपा नेता के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। दरअसल, आजम ने चुनाव आयोग के संदर्भ में भांडगीरी शब्द का इस्तेमाल किया था। यही नहीं, उन्होंने पूरी चुनावी प्रक्रिया को भी भांडगीरी बताया था। इसके साथ ही उन्होंने बुर्कापोशों पर डंडे बरसाने वालों को जिंदाबाद भी बताया था। वहीं, आयोग के अधिकारियों की तहरीर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Azam Khan

यही नहीं, गत दिनों आजम खान ने महिलाओं के संदर्भ में विवादित टिप्पणी कर दी थी. जिसके बाद महिलाओं का गुस्सा आजम के खिलाफ अपने चरम पर पहुंच चुका था। दरअसल, सपा नेता ने एक चुनावी सभा में कहा था कि, ‘मैं 4 बार सरकार में रहा हूं, अगर मैंने ऐसा किया होता तो बच्चा मां के पेट से पैदा होने से पहले ये पूछता कि पूछ लो आजम खान से कि बाहर निकलना है या नहीं।’

Azam Khan

आजम के इसी भाषण का विरोध करते हुए महिलाओं ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। सपा नेता के इसी बयान पर भड़की महिलाओं रामपुर थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। अब आगामी दिनों में सपा नेता के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।