newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: बिहार में फिर बवाल, नालंदा में फायरिंग, तो सासाराम में भारी पुलिसबल तैनात, 4 अप्रैल तक स्कूल बंद

Bihar: वहीं पुलिस की ओर से दो टूक कहा जा चुका है कि अगर कोई भी हिंसा के मामले में अपना फर्जी सूचना प्रसारित करता हुआ पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने भी आम लोगों से कहा कि वो फर्जी सूचनाओं पर किसी भी प्रकार का ध्याना ना दें।

नई दिल्ली। बंगाल के बाद बिहार में पहुंची बवाल की आंच थमने का नाम नहीं ले रही है। सासाराम में हुई हिंसा के बाद अब नालंदा में फायरिंग की खबर सामने आई है। बता दें कि सासाराम में हुई हिंसा के मामले में 45 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और आगे कई लोगों के गिरफ्तार किए जाने की संभावना है। वहीं, नालंदा में फायरिंग की सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची। सभी संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन से हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। उधर, सुरक्षाबलों की ओर से फ्लैग मार्च किए जा रहे हैं, ताकि कोई भी शरारती तत्व अपने नापाक इरादों को धरातल पर उतारने में सफल ना हो सकें। सासाराम में आगामी चार अप्रैल तक स्कूल सहित अन्य शिक्षण संस्थानों को बंद करने का निर्देश दिया गया है। पुलिस सहित सीआरपीएफ की टुकड़ियां फ्लैग मार्च कर रही हैं।

वहीं पुलिस की ओर से दो टूक कहा जा चुका है कि अगर कोई भी हिंसा के मामले में फर्जी सूचना प्रसारित करता हुआ पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने भी आम लोगों से कहा कि वो फर्जी सूचनाओं पर किसी भी प्रकार का ध्याना ना दें। वहीं, सासाराम सहित नालंदा में बीते दिनों हुई हिंसा के संदर्भ में पुलिस की ओर से कहा गया है कि हम हर प्रकार की गतिविधियों पर विशेष नजर बनाए हुए हैं।

बता दें कि नालंदा से हिंसा के मामले में 17 लोगों को अब तक गिरफ्तार किए जाने की खबर है। उधर, मुख्यमंत्री की ओर से भी मामले को संज्ञान में लिया जा चुका है। अब आगामी दिनों में बिहार सरकार की ओर से इस पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।