newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Agra: आजम खान रोड बना अशोक सिंघल मार्ग, शिलापट का हुआ अनावरण; इन 8 जगहों का भी नामकरण (वीडियो)

आजम खां रोड के अलावा  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तात्या टोपे के नाम पर किदवई पार्क रोड, पुलवामा शहीद कौशल कुमार रावत के नाम पर कहरई मोड़ चौराहा, शास्त्रीपुरम चौराहा भगवान चित्रगुप्त चौराहा के नाम से जाना जाएगा।

नई दिल्ली। अगर आप पिछले कुछ दिनों के राजनीतिक घटनाओं पर गौर फरमाएं तो आपको देखने को मिलेगा कि कई ऐतिहासिक स्थलों, मुख्य मार्गों और स्थानों के नामों में परिवर्तन किए गए हैं। जिसे लेकर सियासी प्रतिक्रियां भी देखने को मिलती है। कुछ इसे बीजेपी के लिए अनुपयोगी कृत्य बताते हैं तो कुछ इसे इतिहास के साथ खिलवाड़ बताते हैं तो कोई कुछ बताता है तो कोई कुछ। लेकिन अब इसी बीच खबर है कि शहर के आठ स्थानों के नाम बदल दिए गए हैं, जिसमें आजम खां रोड का नाम विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गिय अशोक सिंघल के नाम से किया गया है। वहीं, आजम खां रोड के अलावा  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तात्या टोपे के नाम पर किदवई पार्क रोड, पुलवामा शहीद कौशल कुमार रावत के नाम पर कहरई मोड़ चौराहा, शास्त्रीपुरम चौराहा भगवान चित्रगुप्त चौराहा के नाम से जाना जाएगा। महाराजा सूरजमल, पूर्व मंत्री स्व. सत्यप्रकाश विकल, समाजसेवी देवी प्रसाद आजाद के नाम पर भी सड़कें और चौराहों के नाम रखे गए हैं।

ashok singhal

 

बता दें कि स्मार्ट सिटी कक्ष में नगर निगम कार्यकारिणी के 16वें अधिवेशन की बैठक मेयर नवीन जैन की अध्यक्षता में हुई। उपसभापति पार्षद जगदीश पचौरी ने सिटी स्टेशन रोड पर 27 सितंबर को जन्मे अशोक सिंघल के नाम पर घटिया आजम खां रोड का नाम रखने का प्रस्ताव रखा। श्रीराम मंदिर निर्माण में उनके योगदान पर जगदीश पचौरी का प्रस्ताव सर्व सम्मति से कार्यकारिणी ने पास कर दिया। बैठक में नगर आयुक्त निखिल टी फुंडे, अपर नगर आयुक्त विनोद गुप्ता, चीफ इंजीनियर बीएल गुप्ता, संजय कटियार, जलकल महाप्रबंधक आरएस यादव, पार्षद धर्मवीर सिंह, संजय राय, करमवीर सिंह, मोहन शर्मा, गुलाब सिंह, नेहा गर्ग, जरीना बेगम आदि मौजूद रहे।

कार्यकारिणी द्वारा पारित किए गए प्रस्ताव

शमशाबाद रोड कहरई मोड़ चौराहा का नाम अब शहीद कौशल कुमार रावत चौक

– 22 वें अधिवेशन में पास गृहकर पर ओटीएस योजना का प्रस्ताव अनुमोदित किया

– शास्त्रीपुरम चौराहा का नाम भगवान चित्रगुप्त चौक करने का प्रस्ताव पास किया

– किदवई पार्क से पुराने पोस्ट आफिस राजामंडी का नाम तात्या टोपे के नाम पर होगा

– सुल्तानगंज चौराहा का नाम स्व. सत्यप्रकाश विकल चौक रखने का प्रस्ताव भी पास

– मोतीलाल नेहरू रोड पर मंदिर के पीछे खाली जमीन पंछी अस्पताल खोलने के लिए दी

– पार्षद करमवीर सिंह के प्रस्ताव पर मधु नगर चौराहा का नाम महाराजा सूरजमल चौक रखा

– कांजी हाउस का नाम अब पं.दीनदयाल उपाध्याय मवेशी गृह का संजय राय का प्रस्ताव

– जीवनी मंडी-बेलनगंज रोड का नाम देवी प्रसाद आजाद के नाम पर तथा गेट का निर्माण