newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ram Mandir Pran Pratishtha Invitation: ‘जब रसीद सार्वजनिक हुई तो…’, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण मामले में BJP का अखिलेश यादव पर निशाना

Ram Mandir Pran Pratishtha Invitation: अमित मालवीय ने रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, पहले तो अखिलेश यादव कहते रहे कि उन्हें प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण नहीं मिला है, लेकिन जब विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार जी ने १० जनवरी को भेजे गये निमंत्रण और स्पीड पोस्ट की रसीद साझा की तो मात्र दो घंटे में अखिलेश यादव ने धृष्टता पूर्ण तरीक़े से सोशल मीडिया पर एक सार्वजनिक वक्तव्य डालकर निमंत्रण का अनादर किया।

नई दिल्ली। बीते कुछ समय से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण पत्र ना मिलने की बात कही थी। इसको लेकर लगातार सियासत भी देखने को मिली। लेकिन बीते दिन इस बात की पुष्टि हो गई कि उन्हें इस भव्य समारोह में शामिल होने का न्योता मिल गया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया एक्स के जरिए खुद जानकारी दी। हालांकि अखिलेश यादव ने इस भव्य समारोह में शामिल होने से इंकार कर दिया। उन्होंने 22 जनवरी के बाद सपरिवार रामलला के दर्शन करने जाएंगे। वहीं उन्हें राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता मिलने के बाद भाजपा हमलावर हो गई है। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा और प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं होने पर खरी-खरी भी सुनाई।

भाजपा का अखिलेश पर हमला-

अमित मालवीय ने रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, पहले तो अखिलेश यादव कहते रहे कि उन्हें प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण नहीं मिला है, लेकिन जब विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार जी ने १० जनवरी को भेजे गये निमंत्रण और स्पीड पोस्ट की रसीद साझा की तो मात्र दो घंटे में अखिलेश यादव ने धृष्टता पूर्ण तरीक़े से सोशल मीडिया पर एक सार्वजनिक वक्तव्य डालकर निमंत्रण का अनादर किया। जिनकी सरकार ने निहत्थे कारसेवकों पर गोली चलाने का पाप किया हो, उनसे और अपेक्षा भी क्या की जा सकती है?

बता दें कि 22 जनवरी को ऐतिहासिक दिन होने वाला है। रामलला भव्य मंदिर में स्थापित किए जाएंगे। इस भव्य समारोह में देश की तमाम हस्तियां शामिल होगी। हालांकि कांग्रेस पार्टी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से दूरी बना ली है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी अयोध्या नहीं जाएगी। इसके अलावा उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना, सीपीआईएम समेत कुछ दलों ने कार्यक्रम में जाने से इंकार कर दिया है।