newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lulu Mall Controversy: लुलु मॉल विवाद पर आजम खान का अजीबोगरीब बयान, जानिए क्या बोले अखिलेश के विधायक

Lulu Mall Controversy: लुलु मॉल पर जवाब देने से पहले आजम खान ने योगी सरकार पर वार किया। नमाजियों पर एफआईआर के मामले में योगी सरकार पर निशाना साधते हुए आजम ने कहा कि ये कम है कि हर मस्जिद में पाबंदी नहीं लगी है। हर इबादतगाह में पाबंदी नहीं लगी है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का लुलु मॉल जब से शुरू हुआ है तभी से इसे लेकर बवाल हो रहा है। बीते दिनों नमाज का वीडियो वायरल होने के बाद से ही लुलु मॉल चर्चा में बना हुआ है। इसके बाद भी मॉल को लेकर कई विवाद हो चुके हैं।  इसी मॉल को लेकर जब सपा विधायक आजम खान से सवाल किया गया तो उन्हें अजीब बयान दे दिया। सपा विधायक ने कहा कि हमने न लुलु देखा न लोलू। आजम खान यहीं नहीं रुके, उन्होंने लुलु मॉल को लेकर लगातार हो रही चर्चा को लेकर भी अजीबो गरीब बयान दिया।

Azam Khan

क्या कहा आजम खान ने…

लंबे समय तक जेल में अपने दिन गुजारने के बाद बाहर आए आजम खां लगातार मीडिया से बातचीत कर रहे हैं। इसी क्रम में जब उन्होंने पत्रकारों से बात की तो उनसे लखनऊ के लुलु मॉल को लेकर सवाल किया गया। इस सवाल का जवाब देते हुए आजम खां ने कहा कि ‘हमने ना लुलु देखा, न लोलु देखा। हम आज तक किसी मॉल में गए ही नहीं। जो लोग जाते हैं उनसे पूछिये।’ आजम खां यहीं नहीं रुके। इसके आगे आजम ने कहा कि ‘ये भी कोई बात हुई। केवल लुलु लोलो टुलु टोलो। बस लुलु लुलु हो रहा है। ऐसा लगता है जैसे और कोई काम ही नहीं है।’

योगी सरकार पर साधा निशाना

लुलु मॉल पर जवाब देने से पहले आजम खान ने योगी सरकार पर वार किया। नमाजियों पर एफआईआर के मामले में योगी सरकार पर निशाना साधते हुए आजम ने कहा कि ये कम है कि हर मस्जिद में पाबंदी नहीं लगी है। हर इबादतगाह में पाबंदी नहीं लगी है। यह कोई नई बात नहीं है। ये वो हैं जिसकी उम्मीद की जाती है। इसमें कुछ भी अप्रत्याशित नहीं है। ध्यान हो कि लखनऊ में लुलु माल खुलने के बाद से ही चर्चा में है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 जुलाई को इसका उद्घाटन किया था और 11 जुलाई से आम जनता के लिए खोल दिया गया है।