newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: गिरफ्तार हुईं बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की बहू, पति से मिलने पहुंची थी जेल, बरामद हुआ आपत्तिजनक सामान

UP: विधायक अब्बास अंसारी चित्रकूट की जेल में बंद हैं और वहां उनकी पत्नी निखत अंसारी उनसे मिलने पहुंची। इसी बीच उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

नई दिल्ली। मऊ विधानसभा सीट से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी और यूपी के बाहुबली जेल में बंद नेता मुख्तार अंसारी की बहू के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया गया है। निखत अंसारी पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।बताया जा रहा है कि वो जेल में अपने पति से मिलने पहुंची थी,जहां चैकिंग के दौरान उनके पास से आपत्तिजनक और प्रतिबंधित सामान मिला। अब विधायक की पत्नी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज हो गया है और जेल प्रशासन की लापरवाही को लेकर भी जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

गिरफ्तार हुईं निखत अंसारी

विधायक अब्बास अंसारी चित्रकूट की जेल में बंद हैं और वहां उनकी पत्नी निखत अंसारी उनसे मिलने पहुंची। इसी बीच उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि निखत के पास से मोबाइल और दूसरा आपत्तिजनक सामान मिला। इसके अलावा निखत की आने की सूचना रजिस्टर में भी अंकित नहीं की गई थी। दोनों की मुलाकात एक प्राइवेट कमरे में होती है और लगभग रोजाना 4-5 घंटे जेल में निखत पति के पास समय बिताती थी। अब जेल प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए निखत को हिरासत में ले लिया गया है और अब्बास से लगातार पूछताछ हो रही हैं।

जेल कर्मचारियों पर कार्रवाई

लापरवाही के चलते जेल प्रशासन ने जेल के कुछ कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की है। बता दें कि मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद हैं। बीते साल ईडी ने लुक आउट नोटिस जारी करते हुए अब्बास की गिरफ्तारी की थी। फिलहाल वो चित्रकूट जेल में बंद हैं। दूसरी तरफ मुख्तार अंसारी 18 साल से जेल में बंद है, जहां उन पर लगातार कई केस चल रहे हैं। पूर्व नेता पर गैंग वॉर से लेकर धोखाधड़ी के केस दर्ज हैं।