newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Bajaj Passes Away: बजाज समूह के संस्थापक राहुल बजाज का 83 साल के उम्र में निधन

Rahul Bajaj Passes Away: बजाज मोटर्स के संस्थापक राहुल बजाज का शनिवार को निधन हो गया। 83 साल की उम्र में उनका निधन हुआ है। बजाज 50 साल तक अपनी खड़ी की हुई कंपनी के चेयरमैन भी रह चुके थे। राहुल बजाज को सरकार की ओर से 2001 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।

नई दिल्ली। बजाज मोटर्स के संस्थापक राहुल बजाज का शनिवार को निधन हो गया। 83 साल की उम्र में उनका निधन हुआ है। बजाज 50 साल तक अपनी खड़ी की हुई कंपनी के चेयरमैन भी रह चुके थे। राहुल बजाज को सरकार की ओर से 2001 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने राहुल बजाज के निधन पर ट्वीट कर शोक जता है। गडकरी ने ट्वीट कर लिखा, विगत पॉंच दशकों से बजाज ग्रुप का नेतृत्व करने वाले राहुल जी का उद्योग जगत में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को संबल दे। ॐ शांति’

rahul bajaj...

अपने दूसरे ट्वीट में नितिन गडकरी ने लिखा, ‘यशस्वी उद्योजक, समाजसेवी और बजाज के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज जी को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। पद्म भूषण से सम्मानित राहुल जी से मेरे अनेक वर्षों से व्यक्तिगत संबंध रहे हैं।’