newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर सपा सांसद एसटी हसन ने दी चेतावनी, कहा- फिर दूसरे दंगों पर भी…

सपा के सांसद ने ये भी कहा कि अगर फिल्म बैन न हुई, तो देश के हालात बिगड़ सकते हैं। फिल्म में सच्चाई नहीं दिखाई गई है और सिनेमाहॉल में ही लोग आपस में झगड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की फिल्मों के जरिए समाज में खाई पैदा करने के बजाए पंडितों को फिर से कश्मीर में बसाने की कोशिश होनी चाहिए।

मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी के मुरादाबाद से सांसद एसटी हसन ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर बैन लगाने की मांग करते हुए विवादित बयान दिया है। हसन ने शनिवार को कहा कि कश्मीरी पंडितों के बारे में बनी फिल्म देश में नफरत फैला रही है और सिनेमाहॉल्स से फिल्म देखकर निकल रहे लोग नफरत लेकर जा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि अगर इस फिल्म पर तुरंत बैन नहीं लगाया गया, तो फिर गुजरात, भागलपुर और मुरादाबाद में हुए दंगों पर भी फिल्म बनेगी। बता दें कि इससे पहले सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि अगर द कश्मीर फाइल्स बनी है, तो लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ी से कुचलने पर भी फिल्म बननी चाहिए।

अखिलेश की पार्टी के सांसद ने कहा कि कश्मीरी पंडितों के साथ जो हुआ, उसका दर्द उनको भी है। एसटी हसन ने कहा कि कश्मीरी पंडित अपने देश में ही शरणार्थी बन गए। फिर भी पुराने जख्मों को कुरेदकर नफरत को बढ़ावा नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज के दोनों समुदायों यानी हिन्दू और मुसलमान के बीच प्यार और भाईचारा बना रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस वजह से भी फिल्म पर सरकार को तुरंत बैन लगाना चाहिए।

सपा के सांसद ने ये भी कहा कि अगर फिल्म बैन न हुई, तो देश के हालात बिगड़ सकते हैं। फिल्म में सच्चाई नहीं दिखाई गई है और सिनेमाहॉल में ही लोग आपस में झगड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की फिल्मों के जरिए समाज में खाई पैदा करने के बजाए पंडितों को फिर से कश्मीर में बसाने की कोशिश होनी चाहिए। सांसद ने कहा कि वह सरकार से मांग करते हैं कि कश्मीरी पंडितों के पुर्नवास के लिए तुरंत जरूरी कदम उठाए। उन्होंने फिल्म को टैक्स फ्री करने पर भी सवाल उठाए।