newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress Toolkit: टूलकिट मामले में ट्विटर का ऐक्शन, संबित पात्रा के ट्वीट को बताया ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’

Twitter action in Toolkit Case: इससे पहले अमेरिका(America) के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप(Donald Trump) के कई ट्वीट्स को लेकर भी ट्विटर ने इस तरह का एक्शन लिया था। बाद में डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट ही परमानेंट सस्पेंड कर दिया गया था।

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच एक कथित टूलकिट को लेकर जुबानी जंग जारी है। इस मामले में जहां भाजपा के कई नेताओं के खिलाफ कांग्रेस की तरफ से FIR दर्ज करवाई गई है, तो वहीं अब कांग्रेस पर टूलकिट से जुड़े आरोप लगाने को लेकर ट्विटर ने भी भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को लेकर बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि 18 मई को भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा द्वारा एक ट्वीट में टूलकिट का हवाला देते हुए कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाया था। इस ट्वीट को ट्विटर ने ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’ बताया है, जिसका मतलब ये हुआ कि, ट्वीट में किया गया दावा तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है। दरअसल, संबित पात्रा ने अपने एक ट्वीट में दावा किया था कि एक टूलकिट के जरिए कांग्रेस पार्टी कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि बिगाड़ने का काम कर रही है। संबित पात्रा का दावा था कि कांग्रेस टूलकिट के जरिए एक PR एक्सरसाइज़ कर रही है, जिसमें कुछ बुद्धिजीवियों की मदद से सरकार के खिलाफ माहौल बनवाया जा रहा है।

बता दें कि संबित पात्रा ने अपने ट्वीट में जो लेटर शेयर किया था, उसमें कांग्रेस का लेटरहैड था और सोशल मीडिया पर किस तरह ट्वीट और जानकारी साझा करनी है, उसके बारे में बताया गया था। इसी को लेकर अब ट्विटर ने एक्शन लेते हुए कहा है कि, ट्वीट में किया गया दावा तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है। ट्विटर ने इसपर एक्शन लेते हुए इस ट्वीट को मैनिपुलेटेड मीडिया में मार्क किया है। बता दें कि ट्विटर की पॉलिसी के मुताबिक, अगर किसी जानकारी जो आपने ट्वीट की है, उसका सोर्स पूरी तरीके से सटीक नहीं है और भ्रामक है, या फिर उसमें उपलब्ध जानकारी भी गलत है तो उसे मैनिपुलेटेड मीडिया में मार्क किया जाता है।

twitter

बता दें कि इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के कई ट्वीट्स को लेकर भी ट्विटर ने इस तरह का एक्शन लिया था। बाद में डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट ही परमानेंट सस्पेंड कर दिया गया था। बता दें कि कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर संबित पात्रा, जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी पर FIR दर्ज करने की मांग की थी। वहीं कांग्रेस की स्टूडेंट विंग NSUI ने संबित पात्रा के खिलाफ केस भी दर्ज करवाया है।

यहां पढ़े: टूलकिट मामले में JP नड्डा, स्मृति ईरानी, संबित पात्रा समेत कई नेताओं पर कांग्रेस ने दर्ज कराई FIR