newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पाक की कायराना करतूत, इस्लामाबाद में भारतीय राजनयिक की कार का ISI एजेंट ने किया पीछा

बता दें कि कुछ ही दिन पहले नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के दो कर्मचारियों को भारतीय सेना की जासूसी करते हुए पकड़ा गया था और उन्हें वापस पाकिस्तान भेज दिया गया था।

नई दिल्ली। पाकिस्तान में एक बार फिर से भारतीय राजनयिक के उत्पीड़न का मामला सामने आया है। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में मौजूद भारतीय राजनयिक गौरव आहलूवालिया को परेशान करने की कोशिश की गई है। 31 मई को आईएसआई के लोगों ने बाइक से उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया का पीछा किया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

ISI member

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारतीय प्रभारी अहलूवालिया की कार का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के एक सदस्य ने मोटरसाइकिल से पीछा किया है। यही नहीं ISI ने गौरव अहलूवालिया का उत्पीड़न करने और उन पर नजर रखने के लिए उनके आवास के बाहर कई कारों और बाइकों का जमावड़ा लगा रखा है।

वहीं भारत ने इस पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है और पाकिस्तान से जांच की मांग की है। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान के सामने भारतीय राजनयिक को परेशान करने और उनकी सामान्य ड्यूटी में बाधा उत्पन्न करने की शिकायत दर्ज कराई गई है। पिछले कुछ समय से पाकिस्तान में लगातार भारतीय उच्चायोग के सदस्यों को परेशान करने की कोशिश की जा रही है। भारतीय उच्चायोग ने पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर इसकी जांच कराने की मांग की है।

बता दें कि कुछ ही दिन पहले नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के दो कर्मचारियों को भारतीय सेना की जासूसी करते हुए पकड़ा गया था और उन्हें वापस पाकिस्तान भेज दिया गया था। जिसके बाद पाकिस्तान अपनी इस खुन्नस में किसी न किसी बहाने भारतीय उच्चायोग के अफसरों को परेशान कर रहा है।