newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bengal Election: चुनाव के बीच TMC कार्यकर्ताओं का तांडव, BJP नेता शुभेंदु के भाई की कार पर हमला

Bengal Election: बता दें कि जब से बंगाल चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ है तब से ही टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हिंसा के आरोप लगते रहे हैं। इससे पहले पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गारघेटा विधानसभा क्षेत्र से सीपीएम उम्मीदवार सुशांत घोष पर भी हमले की घटना हुई।

नई दिल्ली। बंगाल विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग शनिवार को हो रही है। ऐसे में बंगाल में हिंसा का दौर भी जारी है। बता दें कि बंगाल चुनाव के पहले चरण में जिन 30 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, वहां 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। ऐसे में सुबह से ही बंगाल से हिंसा की खबरें सामने आने लगी हैं। वहीं नंदीग्राम से बीजेपी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी और पुलिस अधिकारियों पर बड़ा आरोप लगाया है। बता दें कि शुभेंदु अधिकारी ने आरोप में कहा है कि, हल्दिया के एडिशनल एसपी पार्थ घोष, हल्दिया एसडीपीओ बारुनबैद्य और नंदीग्राम के कुछ पुलिस अधिकारी चुनाव में टीएमसी कार्यकर्ताओं की मदद कर रहे हैं। गौरतलब है कि शुभेंदु अधिकारी ने इस संबंध में चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा है। इसके अलावा पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशियारी इलाके में भाजपा के एक कार्यकर्ता का शव मिला है।

Suvendu Adhikari

बता दें कि पहले चरण की वोटिंग के दौरान बीजेपी के नेता शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी की कार पर कांथी में हमला होने की खबर सामने आई है। इस हमले का आरोप टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर है। हालांकि हमले के समय सौमेंदु कार में नहीं थे।

गौरतलब है कि इस हमले में कार चालक को चोट आई है। बता दें कि जब से बंगाल चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ है तब से ही टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हिंसा के आरोप लगते रहे हैं। इससे पहले पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गारघेटा विधानसभा क्षेत्र से सीपीएम उम्मीदवार सुशांत घोष पर भी हमले की घटना हुई। वोटिंग की शुरुआत होने से पहले पूर्वी मेदिनीपुर जिले के भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के सतसतमल में हुई फायरिंग की घटना में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे।