newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bengal Election: पुलिस अधिकारियों पर लगा TMC की मदद करने का आरोप, एक्शन में आए शुभेंदु अधिकारी

Bengal Election: बूथ संख्या 149 पर मतदाताओं को प्रभावित करने और वोट डालने से रोके जाने को लेकर बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया है।

नई दिल्ली। बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। ऐसे में चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि, सुबह 9 बजे तक पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 7.72% मतदान हुए हैं। इसके अलावा अगर असम विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां भी प्रथम चरण के लिए वोटिंग हो रही है। यहां से सामने आए आंकड़ें के मुताबिक सुबह 9 बजे तक 8.84% मतदान हुआ है। वैसे तो बंगाल में हिंसा की खबरें तो आती ही रहती हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नंदीग्राम से बीजेपी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी और पुलिस अधिकारियों पर बड़ा आरोप लगाया है। बता दें कि शुभेंदु अधिकारी ने आरोप में कहा है कि, हल्दिया के एडिशनल एसपी पार्थ घोष, हल्दिया एसडीपीओ बारुनबैद्य और नंदीग्राम के कुछ पुलिस अधिकारी चुनाव में टीएमसी कार्यकर्ताओं की मदद कर रहे हैं। गौरतलब है कि शुभेंदु अधिकारी ने इस संबंध में चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा है।

Suvendu Adhikari

बूथ संख्या 149 पर मतदाताओं को प्रभावित करने और वोट डालने से रोके जाने को लेकर बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। कुछ जगह ईवीएम खराब है। ऐसा हर चुनाव में होता है।

अधिकारी ने आयोग से मांग की है कि इन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाय। बता दें कि इससे अलग बंगाल में मतदान के बीच हिंसा की भी खबरें सामने आ रही हैं। दरअसल पश्चिम बंगाल में जारी मतदान के बीच पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशियारी इलाके में भाजपा के एक कार्यकर्ता का शव मिला है।

इसको लेकर बीजेपी में आक्रोश का माहौल है। वहीं मृत पाए गए भाजपा कार्यकर्ता की पहचान 35 साल के मंगल सोरेन के रूप में हुई है। बता दें कि मंगल सोरेन केशियारी के बेगमपुर इलाके का निवासी बताया जाता है।