newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bengaluru: विस्फोटक सामग्री के साथ 5 संदिग्ध आतंकियों को CCB ने किया गिरफ्तार, हत्या-किडनैपिंग जैसे वारदातों को भी दे चुके हैं अंजाम

Bengaluru: पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि पांचों आतंकी बेंगलुरु के ही रहने वाले हैं लेकिन पांचों अलग-अलग इलाके में रहते थे। पांचों लोग मिलकर बड़े विस्फोट की योजना बना रहे थे। पुलिस ने ये भी बताया कि 2017 में हुए हत्या मामले में भी पांचों मुख्य आरोपी थे और काफी समय तक जेल में भी रहे थे।

नई दिल्ली। बेंगलुरु पुलिस और सीसीबी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है और 5 ऐसे आतंकियों को गिरफ्तार किया है जो देशद्रोही गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने जिन 5 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है उनके पास से बम बनाने की सामग्री भी जब्त की गई है। विस्फोटक सामग्री को देखकर पुलिस अंदाजा लगा रही है कि ये सभी मिलकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे।

ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत गिरफ्तारी

इस ऑपरेशन को सीसीबी ने CID के साथ मिलकर अंजाम दिया है। 5 संदिग्धों की पहचान सोहेल,जुनैद,उमर और बाकी दो अन्य के साथ हुई है।  विस्फोटक सामग्री के अलावा पांचों के पास से मोबाइल फोन,4 वॉकी-टॉकी, गोला-बारूद और  7 पिस्टल भी जब्त किए हैं। सीसीबी फिलहाल उनके मोबाइल की जांच कर रही है और टीम चारों से पूछताछ कर रही है। सीसीबी को शक है कि इनके साथ और भी संदिग्ध जुड़े हैं जो देशविरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं। मोबाइल और पूछताछ से उनके रैकेट की जड़ों का पता लगाने में लगे हैं।

बेंगलुरु के रहने वाले हैं पांचों आतंकी

पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि पांचों आतंकी बेंगलुरु के ही रहने वाले हैं लेकिन पांचों अलग-अलग इलाके में रहते थे। पांचों लोग मिलकर बड़े विस्फोट की योजना बना रहे थे। पुलिस ने ये भी बताया कि 2017 में हुए हत्या मामले में भी पांचों मुख्य आरोपी थे और काफी समय तक जेल में भी रहे थे।

पांचों आतंकियों के पास विस्फोट बनाने की ट्रेनिंग भी थी। इसके अलावा कोरोना काल में भी इन आतंकियों ने किडनैपिंग और हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस पांचों आतंकियों से पूछताछ कर रही हैं और ज्यादा से ज्यादा जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश कर रही हैं।