newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Assam: असम पुलिस को बड़ी सफलता, अल-कायदा के 2 आतंकियों को धर दबोचा, पूछताछ में किए कई खुलासे

Assam: एसपी वीवी राकेश रेड्डी (SP VV Rakesh Reddy) ने मामले की जानकारी देते हुए मीडिया को बताया, इनका AQIS/ABT के बारपेटा और मोरीगांव मॉड्यूल से सीधा संबंध है। घर की तलाशी से अल-कायदा, जिहादी तत्व, पोस्टर और अन्य दस्तावेजों से संबंधित बहुत सारी आपत्तिजनक सामग्री मोबाइल फोन, सिम कार्ड और आईडी कार्ड भी बरामद किया है।

नई दिल्ली। असम पुलिस (Assam Police) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। आतंकी गतिविधियों की रोकथाम के खिलाफ जारी एक्शन में पुलिस ने आतंकी संगठन अल-कायदा के 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। खबरों के मुताबिक, पुलिस ने अल-कायदा भारतीय उपमहाद्वीप (AQIS) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) से जुड़े दो संदिग्ध आतंकवादियों को पुलिस ने बीती रात गोलपारा ज़िले में धर दबोचा है। गिरफ्तार हुई अल-कायदा के आतंकियों की पहचान अब्दुस सुभान और जलालुद्दीन शेख के रूप में हुई है। बता दें कि इससे पहले असम के गोवालपाड़ा जिले से 3 संदिग्ध जिहादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

एसपी वीवी राकेश रेड्डी (SP VV Rakesh Reddy) ने मामले की जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि, इनका AQIS/ABT के बारपेटा और मोरीगांव मॉड्यूल से सीधा संबंध है। घर की तलाशी से अल-कायदा, जिहादी तत्व, पोस्टर और अन्य दस्तावेजों से संबंधित बहुत सारी आपत्तिजनक सामग्री मोबाइल फोन, सिम कार्ड और आईडी कार्ड भी बरामद किया है।

बता दें कि इससे पहले राज्य में जिहादी मदरसे पर हिमंत बिस्वा का बुलडोजर चला था। असम के मोरीगांव में एक मदरसे पर ‘योगी मॉडल’ के अंदाज में बुलडोजर चलाया गया था। सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (Assam CM Himanta Biswa Sarma) ने जिहादी एक्टिविस्ट के तहत आतंकी मुस्तफा उर्फ मुफ्ती मुस्तफा (Mustafa alias Mufti Mustafa) द्वारा संचालित जमीउल हुदा मदरसा पर बुलडोजर चलाया था।