newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Best Funny Memes 2021: इस साल इन फनी मीम्स ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, हंस-हंस के लोग हुए लोटपोट

Best Funny Memes 2021: शायद आपको याद हो कि साल 2022 में अमृता राय का जल वाला मीम्स जमकर वायरल हुआ था। लोग इस मीम्स का वाट्सएप स्टेटस के रूप में भी इस्तेमाल करते हुए दिखे थे। लोगों ने इस मीम्स पर खूब प्यार बरसाया था। कुल मिलाकर यह कहने में किसी को कोई गुरेज नहीं होना चाहिए ये मीम्स लोगों को खूब भाया था।

नई दिल्ली। कुछ मधुर, तो कुछ कटु, तो कुछ मृदु संस्मरण के साथ साल 2021 अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुका है। कुछ ही लम्हों के बाद हम नूतन वर्ष में दस्तक दे चुके होंगे। लिहाजा 2021 की आखिरी पड़ाव पर दस्तक देने के बाद लोग संपूर्ण वर्ष की गतिविधियों पर विवेचना कर रहे हैं। इन गतिविधियों को स्मरण कर कभी रुख पर हंसी की लालिमा आ रही है, तो कभी कुछ बीते लम्हों को याद कर हदय रूदनभरी वेदनाओं से भर जा रहा है। साल 2021 में कई ऐसे मसले रहे, जो चर्चा का विषय बनें। इस सभी पर अभी लोग विचार-विमर्श करते हुए नजर आ रहे हैं। अब इसी कड़ी में इस रिपोर्ट में हम आपको इस साल जमकर वायरल हुई मीम्स के बताने जा रहे हैं, जिन्हें देखकर लोगों की खूब हंसी छूटी। ये मीम्स लोगों की मुस्कुराहटों की वजह बनीं। आइए, आपको उन सभी मीम्स के बारे में विस्तार से बताए चलते हैं।

जल वाला मीम

शायद आपको याद हो कि साल 2022 में अमृता राय का जल वाला मीम्स जमकर वायरल हुआ था। लोग इस मीम्स का वाट्सएप स्टेटस के रूप में भी इस्तेमाल करते हुए दिखे थे। लोगों ने इस मीम्स पर खूब प्यार बरसाया था। कुल मिलाकर यह कहने में किसी को कोई गुरेज नहीं होना चाहिए ये मीम्स लोगों को खूब भाया था।

बर्नी सैंडर्स की वायरल फोटो

इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन वाला मीम्स भी काफी वायरल हुआ था, जिसमें अमेरिकी सिनेटर और पूर्व राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनीं सेंडर्स चर्चा का विषय बनी थी। इससे जुड़ी कई तस्वीरें भी वायरल हुई थी, जिस पर लोगों ने जमकर रिएक्शन दिए थे।


कौन सी सदी में पहुंचा दिया?

बागपत वाले चचा से मिलिए 

आइंस्टीन चचा भी बुलाया गया

हम सभी के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट लाने वाले डॉ मशहूर गुलाटी का भी एक मीम्स काफी वायरल हुआ था। जिस पर लोगों ने खूब बरसाया था।

किम कार्दशियन की ड्रेस