newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Siddhu Moosewala Murder: जानिए कौन है सिद्धू मूसेवाला के हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई, कर चुका है इस बॉलीवुड सुपरस्टार के हत्या की साजिश

Siddhu Moosewala Murder: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लगभग एक घंटे बाद कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और उसके सहयोगी गैंग लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने इस पूरे हत्या की जिम्मेदारी ली है। गोल्डी बराड़ ने हत्या के एक घंटे बाद फेसबुक पोस्ट डाला जिसमे उसने बताया उसने और लॉरेंस ग्रुप ने मिलकर सिद्धू की हत्या करवाई है। सिद्धू की हत्या उनके दोस्त विक्की मुद्दुखेड़ा के मर्डर का बदला था।

नई दिल्ली। मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की रविवार को मनसा जिले में दिन दहाड़े बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के समय सिद्धू अपनी ब्लैक महिंद्रा थार में जा रहे थे। बताया जा रहा है कि हत्या के समय सिद्धू खुद गाड़ी चला रहे थे कि तभी पीछे से आई SUV ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और ताबरतोड़ गोलियां बरसाने लगे। इस फायरिंग में सिद्धू को 30 गोलियां दागी गयी और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। सिद्धू के साथ उस वक्त दो और अन्य लोग मौजूद थे जिन्हें भी गोली लगी है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों को पटियाला रेफर कर दिया गया है। मूसेवाला के दुनियाभर में करोड़ों प्रशंसक थे, ऐसे में उनकी हत्या के बाद से परिवार समेत दुनियाभर में उनके फैंस पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। गायक की इस तरह से अचानक हत्या हर किसी के लिए एक चौंका देने वाली घटना है।

Sidhu Moose Wala

बहरहाल, सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लगभग एक घंटे बाद कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और उसके सहयोगी गैंग लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने इस पूरे हत्या की जिम्मेदारी ली है। गोल्डी बराड़ ने हत्या के एक घंटे बाद फेसबुक पोस्ट डाला जिसमे उसने बताया उसने और लॉरेंस ग्रुप ने मिलकर सिद्धू की हत्या करवाई है। सिद्धू की हत्या उनके दोस्त विक्की मुद्दुखेड़ा के मर्डर का बदला था। आपको बता दें कि विक्की मुद्दुखेड़ा के मर्डर में सिद्धू के मैनेजर का नाम आया था और कहा गया था कि सिद्धू ने उसकी मदद की देश से भागने में और तब से ही सिद्धू इन लोगों के निशाने पर थे।

कौन है गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई

गोल्डी बराड़ का असली नाम सतिंदर सिंह है और वो एक गैंगस्टर है। गोल्डी अभी कनाडा में रह रहा है। गोल्डी बराड़ पर हत्या, फिरौती, हत्या की साजिश जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। गोल्डी बराड़ ने युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुरलाल सिंह पहलवान की हत्या से अपराध की दुनिया में कदम रखा था। इस मामले में अदालत ने गोल्डी के खिलाफ ओपन एन डेड गैर जमानती वारंट जारी किया था। गोल्डी इस वक़्त कनाडा में है और वहीं से अपने काले कारनामों को अंजाम देता है।

वहीं, दूसरी तरफ अगर बात करें लॉरेन्स बिश्नोई की तो चेहरे और बॉडी से ये किसी बॉलीवुड एक्टर से कम नहीं है। लेकिन इसके इस चेहरे के पीछे एक खूंखार अपराधी छिपा है। लॉरेन्स DAV चंडीगढ़ का छात्र रह चुका है और वहीं से उसने छात्र राजनीति में कदम रखा। लॉरेन्स ने सोपू की तरफ से छात्र संघ का चुनाव भी लड़ा लेकिन किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया और वो चुनाव हार गया। तभी से लॉरेंस ने जुर्म की दुनिया में कदम रखा। जिस उम्र में लोग प्लेसमेंट में जाते हैं उस समय में लॉरेंस कई बार जेल का सफ़र कर चुका था। आपको बता दें कि लॉरेंस के पिता खुद पुलिस में थे इसके बावजूद वो अपने बेटे को अपराध की दुनिया में जाने से नहीं रोक पाए।

पंजाब में लॉरेंस बिश्नोई और दविंदर बंबीहा का गैंगवार जगजाहिर है। हालांकि 2016 में दविंदर बंबीहा की एनकाउंटर में मौत हो गयी थी। फेमस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पहले भी लॉरेंस बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की हत्या की साजिश रच चुका है। दरअसल लॉरेंस बिश्नोई समाज से आता है और उनमे काला चिंकारा पूजनीय है। सलमान खान पर उसी काले हिरन को मारने का आरोप है, जिसका बदला लेने के लिए लॉरेंस सलमान खान को मारना चाहता था। उसने साल 2018 में सलमान खान को मारने की साजिश रची और फिल्म रेडी की शूटिंग पर ये सलमान को मारना चाहते थे लेकिन वक़्त रहते इनके काले इरादों का पर्दाफाश हो गया। आज देश और दुनिया में लॉरेंस के 500 से ज्यादा शार्प शूटर मौजूद हैं। लॉरेंस इस वक़्त जेल में बंद है और ये जेल से ही अपना गैंग ऑपरेट करता है और बड़े-बड़े जुर्म को अंजाम देता है।