newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Election results: गोरखपुर में धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद योगी आदित्यनाथ का आया ट्वीट, जानिए क्या कहा?

UP Election results: इस बार के विधानसभा चुनावों में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी थी, जिसमें भावी पीएम के रूप में देखे जा रहे योगी आदित्यनाथ भी शामिल थे। वे गोरखपुर सदर से चुनाव लड़ रहे थे। राजनीतिक हलकों में इस बात की चर्चा थी कि अगर योगी इस बार भी अपना सिक्का जमा पाने में कामयाब होते  हैं तो अगले प्रधानमंत्री के दावेदार के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर लेंगे।

नई दिल्ली। यूपी में अब तस्वीर साफ हो चुकी है, भाजपा एक बार फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाती दिख रही है। लगभग 37 साल बाद ऐसा हो रहा है कि यूपी में कोई सरकार लगातार दो बार पूर्ण बहुमत से सत्ता पर काबिज हो रही है। इसके अलावा अन्य चार राज्यों में भी, यदि पंजाब को छोड़ दिया जाए तो बीजेपी ने अपना जलवा दिखाया है। इस बार के विधानसभा चुनावों में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी थी, जिसमें भावी पीएम के रूप में देखे जा रहे योगी आदित्यनाथ भी शामिल थे। वे गोरखपुर सदर से चुनाव लड़ रहे थे। राजनीतिक हलकों में इस बात की चर्चा थी कि अगर योगी इस बार भी अपना सिक्का जमा पाने में कामयाब होते  हैं तो अगले प्रधानमंत्री के दावेदार के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर लेंगे। इसके अलावा भी यूपी विधानसभा चुनाव को 2024 के महामुकाबले से पहले सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा था। अब जो परिणाम सामने दिख रहे हैं तो ये माना जा सकता है कि इन सारी चुनौतियों को भाजपा ने चुनाव में हाथोंहाथ लिया, और न केवल लिया बल्कि सॉल्व भी किया।

SP2

1 लाख 2 हजार वोटों से जीते योगी, कहा- जनता ने सुशासन को चुना है।

इस बीच नोएडा से बीजेपी प्रत्याशी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह ने जहां 1 लाख 80 हजार मतों से जीत दर्ज कर एक इतिहास कायम किया, वहीं गोरखपुर सदर से टक्कर दे रहे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी 1 लाख से ऊपर मतों से जीत दर्ज की है। निश्चित तौर पर यह योगी आदित्यनाथ की बड़ी जीत तो है ही, उनके रूतबे को साबित करने के लिए एक दस्तावेज भी है। वहीं, योगी ने जीत दर्ज करने के बाद कहा कि, जनता ने सुशासन को चुना है।

योगी ने ट्वीट कर लोगों को दिया धन्यवाद, ट्वीट में लिखा- ‘धन्यवाद, आभार एवं अभिनंदन’

भाजपा द्वारा यूपी में धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद योगी ने ट्वीट कर लोगों का धन्यवाद किया है, ट्वीट में एक फोटो भी है जिसमें योगी की मनमोहक मुस्कान सबकुछ बयां कर रही है

ब्रैंड योगी के साथ ब्रैंड मोदी का भी जलवा बरकरार

यूपी जो विधानसभा सीटों के लिहाज से और लोकसभा सीटों के लिहाज से भी सबसे बड़ा सूबा है। यहां घटने वाले राजनीतिक घटनाक्रम देश की राजनीति के दशा और दिशा बदलने का भी काम करते हैं। कोई शक नहीं कि चुनाव के दौरान मुख्य राजनीतिक पार्टियां बड़े राज्यों के तरफ विशेष ध्यान रखती हैं। चुनाव के पहले योगी के सामने ये चुनौती जरूर थी कि उन्हें हरहाल में इस चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करना है, क्योंकि आने वाले एक दो साल चुनाव के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण हैं। यह चुनाव अब तय कर चुका है कि अभी भी ब्रैंड योगी के साथ ब्रैंड मोदी का जलवा बरकरार है। विपक्ष के दावे भी अब खोखले नजर आ रहे हैं कि बीजेपी से लोगों का मोहभंग हो रहा है।