newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP का सियासी संग्राम: लखीमपुर जाने की लगी होड़, भूपेश बघेल को पुलिस ने रोका तो एयरपोर्ट पर ही डाल दिया ‘डेरा’

Bhupesh Baghel failed to reach Lakhimpur Kheri :इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे। मकसद था लखीमपुरी मसले पर योगी सरकार को घेरना और उसकी ‘संवेशनहीनता’ को जनता के सामने रखना। लेकिन यूपी पुलिस ने बघेल से एयरपोर्ट से बाहर नहीं जाने दिया।

नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प में 4 किसानों और 2 भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत के बाद सियासी संग्राम छिड़ गया है। हालांकि योगी सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित किसानों को मुआवज़े का ऐलान किया और उच्च स्तर की जांच के आदेश भी दिए लेकिन लखीमपुर खीरी की हिंसा ने उत्तर प्रदेश की सियासत में भूचाल ला दिया है। कांग्रेस से लेकर समाजवादी पार्टी से लेकर आप के नेता लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर हमलावर हो रहे हैं तो दूसरी तरफ इन पार्टियों के शीर्ष नेताओं का प्रदेश में आना बरकरार है। हालांकि राज्य सरकार ने इसे ‘पॉलिटिकल टूरिस्म’ करार देते हुए प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव और संजय सिंह को घटना स्थल जाने की अनुमति नहीं दी है।

BHUPESH BHAGEL

लखीमपुर जाने की होड़ में नाकाम भुपेश बघेल

इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे। मकसद था लखीमपुरी मसले पर योगी सरकार को घेरना और उसकी ‘संवेशनहीनता’ को जनता के सामने रखना। लेकिन यूपी पुलिस ने बघेल से एयरपोर्ट से बाहर नहीं जाने दिया। पुलिस ने शासन-व्यवस्था का हवाला देते हुए उन्हें रोका तो वो लखीमपुरी जाने से मुकर गये। लेकिन सूत्रों की मानें तो उनका प्लान था पहले सीतापुर में प्रियंका गांधी से मिलना और फिर लखीमपुर खीरी जाना।

गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही कांग्रेस आलाकमान ने भूपेश बघेल को यूपी चुनावों के एवज़ में बड़ी जिम्मेदारी से नवाज़ा था। पार्टी ने बघेल को उत्तर प्रदेश में सीनियर ऑवजरवर बनाया था, जिसका मतलब प्रदेश में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन की उनपर बड़ी जिम्मेदारी है। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार बघेल का यूपी दौरा राजनीति से प्रेरित है। बता दें कि अगले साल के शुरुआत में ही उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और सारी पार्टियां एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं।