newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Chandrashekhar: चंद्रशेखर पर गोली चलाने वालों के खिलाफ हुआ बड़ा एक्शन, पुलिस ने किया गिरफ्तार, अब होगी बड़ी कार्रवाई

पुलिस के मुताबिक, सभी आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद हरियाणा के अंबाला की ओर रवाना हो गए थे। बता दें कि बीते दिनों चंद्रशेखर की गाड़ी पर फायरिंग कर दिया गया था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बीते 29 जून को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था, जिसके बाद उन्होंने मीडिया के सामने अपने साथ हुई आपबीती के बारे में सबकुछ विस्तार से बताया।

नई दिल्ली। दलितों के हित में अपनी आवाज मुखर करने वाले चंद्रशेखर पर हमला करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने अंबाला से गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक हमलावर अभी हाल ही में जेल से छूटा था। तीनों हमलावर देवबंद के रणखंडी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। यूपी एसटीएफ ने तीनों हमलावरों को अंबाला के शहजाद पुर के अग्रवाल ढाबे से गिरफ्तार किया है। हमलावरों के नाम प्रशांत, विकास और लविश बताया जा रहा है। वहीं, चौथे व्यक्ति के बारे में बताया जा रहा है कि वह हरियाणा का रहने वाला है। हालांकि, पुलिस ने जारी बयान में कहा कि आरोपियों के पास अभी तक वारदात में प्रयुक्त कोई हथियार बरामद नहीं किया गया है।

Chandrashekhar Azad

पुलिस के मुताबिक, सभी आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद हरियाणा के अंबाला की ओर रवाना हो गए थे। बता दें कि बीते दिनों चंद्रशेखर की गाड़ी पर फायरिंग कर दिया गया था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बीते 29 जून को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था, जिसके बाद उन्होंने मीडिया के सामने अपने साथ हुई आपबीती के बारे में सबकुछ विस्तार से बताया। मीडिया को चंद्रशेखर ने बताया कि यह हमला मेरे ऊपर ऐसे वक्त में किया गया, जब मैं दिल्ली जा रहा था। दिल्ली जाने के बाद मुझे कुछ कार्यक्रमों में शरीक होना था। वहां मेरे एक साथी कार्यकर्ता माताजी की मौत हो गई थी। जिसके बाद मुझे एक संत की मृत्य में शामिल होने के लिए जाना था। इस बीच जब मैं देवबंद में था, तो मेरे ऊपर यह हमला किया गया।

Chandrashekhar Azad

हुआ यूं कि मेरी गाड़ी शीशे से टकरा गया। जिसके बाद मेरी गाड़ी पर फायरिंग की गई। मुश्किल से तीन चार राउंड गोलियां चलीं थीं। हमलावर 6-10 मिटन की दूरी पर ही ख़ड़े थे। इस बीच हमलावर मेरी ओर बढ़े और मुझे पर हमला कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने इस पूरे मामले को संज्ञान में लेने के बाद जांच का सिलसिला शुरू कर दिया है। अब आगामी दिनों में पुलिस इस पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम छोटी बड़ी खबर से रूबरू होने के लिए बने रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम