newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट मर्डर केस में पुलिस का बड़ा एक्शन, कर्लीज़ क्लब के मालिक और ड्रग पेडलर को धर दबोचा

Sonali Phogat Death: बड़ी बात ये है कि सोनाली फोगाट जिस रेस्टोरेंट के बाथरूम में गई थी पुलिस ने वहां से ड्रग्स भी बरामद किया है। पुलिस ने सोनाली फोगाट मर्डर केस में अबतक कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

नई दिल्ली। भाजपा नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के डेथ केस में गोवा पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। बीते दिनों पुलिस ने सोनाली फोगाट की हत्या मामले में आरोपी PA सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर को गिरफ्तार किया था। दोनों की गिरफ्तारी सोनाली के भाई रिंकू की शिकायत पर पुलिस की थी। इसी बीच अब गोवा पुलिस ने मामले में 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गोवा के मशहूर अंजुना बीच स्थित कर्लीज़ रेस्तरां (Curlies Restaurant) के मालिक एडविन नूनेस (Edwin Nunes) को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही गोवा पुलिस ने एक ड्रग पेडलर को धर दबोचा हैं। बड़ी बात ये है कि सोनाली फोगाट जिस रेस्टोरेंट के बाथरूम में गई थी पुलिस ने वहां से ड्रग्स भी बरामद किया है। पुलिस ने सोनाली फोगाट मर्डर केस में अबतक कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Sonali Phogat

कर्लीज़ रेस्तरां के मालिक की गिरफ्तारी की वजह ये है कि जब पुलिस मामले की जांच के लिए बाथरूम गई। तो बाथरूम से सिंथेटिक ड्रग्स बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कर्लीज़ रेस्तरां के मालिक के गिरफ्तारी के बाद अब सोनाली मर्डर केस में और कड़ियों को जोड़ने का काम किया जाएगा और साथ ही इस मामले में एडविन नूनेस की क्या भूमिका थी इसको लेकर भी जांच भी की जाएगी।


गोवा पुलिस के जांच का दायरा जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे गिरफ्तारियां भी बढ़ती जा रही है। आज दोपहर 12 बजे के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश भी किया जाएगा। लेकिन ऐसे में देखना होगा कि पुलिस 2 आरोपी या फिर 4 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाता है। इसके साथ ही गोवा पुलिस कोर्ट से इन आरोपियों की ज्यादा से ज्यादा दिन की रिमांड की मांग भी करेगी।

इससे पहले शुक्रवार को सोनाली फोगाट की मौत के मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। जिसमें सोनाली की तबीयत काफी खराब दिखाई दे रही थी। वहीं सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गिरफ्तार आरोपी सांगवान और सुखविंदर से पुलिस ने पूछताछ की थी। पूछताछ में एक आरोपी ने पुलिस के सामने काबूला था कि भाजपा नेता फोगाट को ड्रग्स दिया गया था। आरोपी ने बताया था कि उन्हें 1.5 ग्राम MDMA ड्रग्स तरल पदार्थ में मिलकार पिलाया गया था।