newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: पंजाब में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, जाखड़ की राह पर चले ये नेता, शाह की मौजूदगी थामा BJP का दामन 

Punjab: इनमें से कईओं के पास राज्य सरकार की तरफ से मंत्रालय भी आवंटित किए जा चुके हैं। वहीं, बात अगर बलबीर सिंह की बात करें, तो पूर्व की कांग्रेस सरकार में स्वास्थ्य मंत्रालय की कमान संभाल चुके हैं। उधर, गुरप्रीत सिंह कांगड़ राजस्व मंत्री के पद पर विराजमान रह चुके हैं। सुदंर श्याम सिंह अरोड़ा उद्योग मंत्री के पद पर विराजमान रह चुके हैं। लेकिन, इन सभी नेताओं में खास बात यह है कि सभी पूर्व विधानसभा में पराजित घोषित किए जा चुके थे।

नई दिल्ली।  पंजाब में आज यानी की शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी मे कांग्रेस के कई नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। बता दें कि शाह के चंडीगढ़ दौरे से पहले ही कई कांग्रेसी नेताओं के बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे और यह कयास उस वीडियो के आधार पर लगाए जा रहे थे, जिसमें कांग्रेस के कई नेता सुनील जाखड़, जो कि अब बीजेपी के दामन थाम चुके हैं, के साथ नजर आ रहे थे, तभी से कयास लगने लगे कि कांग्रेस के कई नेता बीजेपी की नौका पर सवार हो सकते हैं। बता दें कि बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं में वरिष्ठ नेता राज कुमार वेरका (Raj Kumar Verka), बलबीर सिंह सिद्धू, सुंदर शाम अरोड़ा और गुरप्रीत सिंह कांगड़ शामिल हैं।

इनमें से कईओं के पास राज्य सरकार की तरफ से मंत्रालय भी आवंटित किए जा चुके हैं। वहीं, बात अगर बलबीर सिंह की बात करें, तो पूर्व की कांग्रेस सरकार में स्वास्थ्य मंत्रालय की कमान संभाल चुके हैं। उधर, गुरप्रीत सिंह कांगड़ राजस्व मंत्री के पद पर विराजमान रह चुके हैं। सुदंर श्याम सिंह अरोड़ा उद्योग मंत्री के पद पर विराजमान रह चुके हैं। लेकिन, इन सभी नेताओं में खास बात यह है कि सभी पूर्व विधानसभा में पराजित घोषित किए जा चुके थे, जिसके बाद अब इन्होंने बीजेपी की नौका पर सवारी करने का मन बनाया है, लेकिन अब ऐसी स्थिति में देखना होगा कि क्या आगामी दिनों में पार्टी की तरफ से इन सभी नेताओं को कोई जिम्मेदारी सौंपी जाती है की नहीं।

यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा. लेकिन उससे पहले आपको बताते चलें कि आज अमित शाह चंडीगढ़ दौरे पर गए थे। जिसके बाद वे खेलों इंडिया कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पंचकूला के लिए रवाना होंगे। इस दौरान वे बीजेपी के कई नेताओं से भी मुखातिब हुए। अब ऐसी स्थिति में यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी दिनों में पार्टी की स्थिति क्या कुछ रुख अख्तियार करती है। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम