newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: पूर्णिया में उग्र भीड़ ने महादलितों की बस्ती में लगा दी आग, एक की हत्या, विहिप की मांग जल्द हो कार्रवाई

Bihar: पूर्णिया के बायसी थाना के मझुवा गांव में सैकड़ों लोगों की भीड़ ने महादलित बस्ती में जमकर कहर बरपाया। देर रात उग्र भीड़ ने महादलित बस्ती में आग लगा दी। जिसमें 13 घर जलकर राख हो गए।

नई दिल्ली। बिहार के पूर्णिया में इस्लामिक जिहादियों द्वारा हिंसक हमले पर चिंता व्यक्त करते हुए विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने पीड़ित माह-दलित परिवारों को शीघ्र न्याय की मांग की है। विहिप के केन्द्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा है कि गत बुधवार आधी रात को सैंकड़ों मुसलमानों की हथियारों से लैस भीड़ ने हमला कर लगभग दो दर्जन घरों को आग के हवाले कर दिया। मेवा लाल राय नामक हिन्दू महा-दलित की नृशंस हत्या कर दी। गर्भवती महिला का सिर फोड़ दिया। अन्य बहिन-बेटियों, बच्चों व बुजुर्गों तक पर अमानवीय अत्याचार तथा धार-दार हथियारों से हमले किए। कहा जा रहा है कि इन हमावरों में बांग्लादेशी व रोहींग्या मुस्लिम घुसपैठिए भी शामिल थे। घटना के तीन दिन बीतने पर भी ना तो अपराधी पकड़े गए और ना ही पीड़ितों की सुरक्षा, सहायता या पुनर्वास के विषय में कुछ हुआ। उन्होंने मांग की कि हमलावरों पर संगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर गिरफ़्तारी हो तथा पीड़ित परिवारों की सुरक्षा, आर्थिक सहायता व पुनर्वास हेतु स्थानीय प्रशासन द्वारा सार्थक कदम अबिलंब उठाए जाएं।

Vishwa Hindu Parishad

विहिप महामंत्री ने कहा कि इस जघन्य हमले ने “मीम-भीम” के नारे की भी पुन: पोल खोल दी है। क्षुद्र राजनैतिक लाभ के लिए, ऐसे झूठे नारों कि आड़ में ही हिन्दू समाज के इस पराक्रमी दलित समुदाय को हिंसा का शिकार बनाया जाता रहा है। हमारे अनुसूचित जाति व जन-जाति के बंधु-भगिनियों को इनसे भ्रमित ना होकर, अत्यंत सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होंने उन सभी सेक्युलरिस्ट व दलितों के कथित मसीहाओं को भी आड़े हाथों लेते हुए पूछा कि जिहादीयों द्वारा हमलों पर उनके मुंह में दही क्यों जाम जाता है।

भीड़ आई और महादलितों की बस्ती में लगा दी आग, एक की कर दी हत्या

पूर्णिया के बायसी थाना के मझुवा गांव में सैकड़ों लोगों की भीड़ ने महादलित बस्ती में जमकर कहर बरपाया। देर रात उग्र भीड़ ने महादलित बस्ती में आग लगा दी। जिसमें 13 घर जलकर राख हो गए। जब हैवानों का दिल इससे भी नहीं भरा तो उन्होंने पूर्व चौकीदार नेवालाल राय की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद महादलितों की बस्ती में घुसकर महिलाओं के साथ भी मारपीट और बदसलूकी की। जिसमें लगभग 10 महिलाएं घायल हो गई है। जिन्हें इलाज के लिए बायसी अस्पताल भेज दिया गया।

Purnia Bihar Attack

वहीं घटना की सूचना मिलते ही बायसी के एसडीएम अमरेंद्र कुमार पंकज, एसडीपीओ, बायसी थाना प्रभारी अमित कुमार समेत कई थाने के पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया। पीड़ितों ने कहा कि आसपास के कई गांवों के सैकड़ों लोगों ने रात के 11 बजे उनकी बस्ती पर हमला कर दिया और आग लगा दी। इस दौरान लोगों ने उनके घरों में घुसकर महिलाओं के साथ भी अश्लील हरकत की और उन्हें जमकर पीटा। महिलाओं के शरीर पर जख्म के निशान साफ दिख रहे हैं।

Purnia Bihar Attack

इस मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर यह घटना हुई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी जारी है। आपको बता दें कि 2015 में भी इस तरह की घटना घटी थी। उसमें भी कई घर जला दिए गए थे। कई लोगों को घायल कर दिया गया था। पिछले 24 अप्रैल को भी लोगों के बीच मारपीट और आगजनी हुई थी। वहीं घटना में 3 साल का एक बच्चा भी लापता बताया जा रहा है। जिस दिन घटना हुई, वो बच्चा उसी दिन से गायब है। बताया गया कि 60 नामित और बाकी अज्ञात पर मामला दर्ज हुआ है।