newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दैनिक भास्कर के ऑफिस पर हुई IT रेड को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी, फर्जी कंपनियां बनाकर भारी कर चोरी का आरोप!

Dainik Bhaskar: बता दें कि 22 जुलाई की सुबह पांच बजे से भोपाल, इंदौर, राजस्थान के कई जगह इनकम टैक्स ने भास्कर ग्रुप के संस्थानों में रेड शुरू की थी। इस छापेमारी के अलावा खबर ये भी है कि कुछ दिन पहले ही परिवार के सदस्यों से ईडी ने भी पूछताछ की थी।

नई दिल्ली। हिंदी के नामचीन अखबार ‘दैनिक भास्कर’ के देशभर में मौजूद कई संस्थानों पर 22 जुलाई को इनकम टैक्स छापेमारी शुरू हुई। इसको लेकर न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि दैनिक भास्कर संस्थान पर भारी कर चोरी का आरोप है। एजेंसी ने जानकारी दी कि, दैनिक भास्कर समूह के कार्यालयों में आयकर अधिनियम की धारा 132 के तहत तलाशी ली जा रही है। इसमें मुंबई, दिल्ली, भोपाल, इंदौर, जयपुर, कोरबा, नोएडा और अहमदाबाद में भास्कर के फैले आवासीय और व्यावसायिक परिसरों को मिलाकर कुल 32 परिसर शामिल हैं। सामने आई जानकारी के मुताबिक दैनिक भास्कर समूह विभिन्न क्षेत्रों में शामिल है, जिनमें प्रमुख रूप से मीडिया, बिजली, कपड़ा और रियल एस्टेट है। यह समूह सालाना 6000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार करता है। समूह में होल्डिंग और सहायक कंपनियों सहित 100 से अधिक कंपनियां हैं। बता दें कि इस समूह की प्रमुख कंपनी डीबी कॉर्प लिमिटेड है, जो दैनिक भास्कर समाचार प्रकाशित करती है।

Dainik Bhashkar

इसके अलावा यह समूह में कोयला आधारित बिजली उत्पादन व्यवसाय मेसर्स डीबी पावर लिमिटेड के नाम से किया जाता है। समूह के मुख्य व्यक्तियों में 3 भाई शामिल हैं। जिनके नाम सुधीर अग्रवाल, पवन अग्रवाल और गिरीश अग्रवाल हैं। समूह पर आरोप है कि फर्जी खर्च और शेल संस्थाओं का उपयोग करके खरीद का दावा करके भारी आकार में टैक्स चोरी किया गया है। इसको लेकर समूह ने अपने कर्मचारियों के साथ शेयरधारकों और निदेशकों के रूप में कई पेपर कंपनियां बनाई हैं।

वहीं मॉरीशस स्थित संस्थाओं के माध्यम से शेयर इस समूह द्वारा प्रीमियम और विदेशी निवेश के रूप में निकाले गए धन को अलग-अलग व्यक्तिगत और व्यावसायिक निवेशों में वापस भेज दिया जाता है। इसके अलावा पनामा लीक मामले में भी परिवार के सदस्यों के नाम सामने आए हैं। कहा जा रहा है भास्कर समूह पर आरोप गंभीर हैं। ऐसे में उनसे संबंधित प्रतिष्ठानों पर छापेमारी चल रही है। बता दें कि 22 जुलाई की सुबह पांच बजे से भोपाल, इंदौर, राजस्थान के कई जगह इनकम टैक्स ने भास्कर ग्रुप के संस्थानों में रेड शुरू की थी। इस छापेमारी के अलावा खबर ये भी है कि कुछ दिन पहले ही परिवार के सदस्यों से ईडी ने भी पूछताछ की थी।